आपके फोन में Spyware तो नहीं?

बहुत आसान है चेक करने का तरीका

11 Sep 2023

Aajtak.in

हममें से बहुत लोगों को कई बार लगता है कि फोन में कोई वायरस या फिर स्पाइवेयर है. स्पाइवेयर एक तरह का वायरस होता है, जो आपके फोन में छिपकर आपकी जासूसी करता है. 

क्या होता है स्पाइवेयर? 

आप इस तरह के स्पाइवेयर के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अनजान ऐप्स को चेक करना होगा.

आपके फोन में तो नहीं छिपा है? 

इसके लिए आपको सबसे पहले पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करना होगा. आपको ये बटन तब तक प्रेस किए रखनी है, जब तक Safe Mode का ऑप्शन ना ऑन हो जाए. 

On करना होगा Safe Mode

Safe Mode को ऑन करने के बाद आपको Setting में जाना होगा और फिर Apps पर. यहां आपको सभी ऐप्स की लिस्ट मिलेगी, जिसमें से आपको अनजान ऐप्स को खोजना होगा. 

अनजान ऐप्स को खोजना होगा

अगर आपको ऐसा कोई ऐप मिलता है, तो उसे अनइंस्टॉल कर दें. वैसे कुछ सिस्टम ऐप्स भी आपको अनजान लग सकते हैं, तो आपको उनके बारे में इंटरनेट पर सर्च कर लेना चाहिए. 

इस बात का रखें ध्यान

दूसरा तरीका है Admin एक्सेस चेक करने से. इसके लिए आपको Setting में जाना होगा. इसके बाद आपको Security and privacy > Other security settings > Device admin apps में जाना होगा. 

दूसरा तरीका कर सकते हैं ट्राई

यहां आप Admin Privileges को अनजान ऐप्स के लिए ऑफ कर सकते हैं. इस तरह से आप अपने फोन को स्पाइवेयर से सेफ रख सकेंगे. 

ऑफ कर दें ये सेटिंग

तीसरा तरीका है एक एंटी-स्पाइवेयर स्कैन करना. इसके लिए आप प्ले स्टोर से एक Mobile Security ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. आप Avast Mobile Security को चुन सकते हैं. 

एंटी-स्पाइवेयर कर सकते हैं यूज

इसके बाद आपको Start Scan पर क्लिक करना होगा. आखिर में आपको Resolve का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप मैलवेयर या स्पाइवेयर को स्कैन और रिमूव कर सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं यूज