13 May 2024
अगर आपका Wi-Fi कनेक्शन सही तरीके से सिक्योर नहीं है, तो कोई आसानी से इसमें सेंध लगा सकता है. इससे स्पीड स्लो होगी और डेटा जल्द खत्म होगा.
अगर कोई चुपके से आपका इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा है, तो आप बहुत ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं.
इसका सबसे आसान तरीका अपने राउटर में लॉगइन करना और डिवाइसेस की लिस्ट को चेक करना है. ऐसा करके आप राउटर से कनेक्डेट डिवाइसेस की लिस्ट निकाल सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने राउटर का IP ऐड्रेस पता होना चाहिए. सामान्यतः आपके राउटर का IP ऐड्रेस उसके पीछे प्रिंट होता है. आप खुद से भी IP ऐड्रेस पता कर सकते हैं.
इसके लिए आपको Windows लैपटॉप चाहिए होगा. विंडोज की प्रेस करने के बाद आपको cmd लिखना होगा. इसके बाद कमांड प्रॉम्प्ट पर क्लिक करके ipconfig /all टाइप करें.
Default Gateway के बगल में आपको IP ऐड्रेस मिल जाएगा. इसके बाद आपको गूगल क्रोम या कोई भी ब्राउजर ओपन करना होगा.
आपको IP Address सर्च करना होगा. इसके बाद आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करना होगा. यहां आपको Wi-Fi नेटवर्क के ऑप्शन में कनेटेड डिवाइसेस पर जाना होगा.
यहां आपको सभी कनेक्टेड डिवाइसेस की लिस्ट मिल जाएगी. आप चाहें तो यहां से किसी डिवाइस को रिमूव कर सकते हैं और पासवर्ड भी चेंज कर सकते हैं.
किसी डिवाइस को ब्लॉक करने के लिए एक्सेस कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको राउटर में लॉगइन करना होगा.
यहां आपको Advance> Security> Access Control का विकल्प मिलेगा. यहां से आप किसी डिवाइस को ब्लॉक कर सकेंगे.