कोई रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा आपकी फोन कॉल? ऐसे कर सकते हैं पता 

कोई रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा आपकी फोन कॉल? ऐसे कर सकते हैं पता 

By: Aajtak.in

गूगल ने पिछले साल सभी एंड्रॉयड फोन्स से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर रिमूव कर दिया था. यानी अगर आपके फोन में गूगल डायलर है, तो आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलेगा.

गूगल ने हटा दिया फीचर

मगर अभी भी बहुत से लोग कॉल रिकॉर्डिंग कर पा रहे हैं. क्योंकि उनके फोन में गूगल डायलर नहीं है. या फिर वे किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं.

कुछ फोन्स में है ऑप्शन

क्या कोई आपकी कॉल्स भी रिकॉर्ड कर रहा है? बहुत ही आसानी से आप इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सिर्फ कुछ चीजों का ध्यान रखना है.

आसानी से चलेगा पता

सबसे पहले बात करते हैं उस मैसेज की, जो गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग के साथ ऐड कर दिया है. यानी अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो कॉल रिकॉर्डिंग के वक्त आपके फोन में एक मैसेज प्ले होगा.

प्ले होगा मैसेज

जैसे ही कोई यूजर आपकी कॉल रिकॉर्ड करेगा, तो आपको कॉल रिकॉर्डिंग का मैसेज सुनाई देगा. ये डिफॉल्ट मैसेज है, जिसे रिमूव नहीं किया जा सकता है.

नहीं कर सकते हैं रिमूव

इसके अलावा कुछ फोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग ऑन होने पर बीप का साउंड आता है. कई बार ये साउंड हर मिनट पर आता है और कई बार ये कॉल रिसीव करते वक्त आता है.

Beep की आवाज आती है

इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है. वहीं कुछ हैंडसेट में कॉल रिसीव करने पर लॉन्ग बीप की आवाज आती है.

आसानी से चलेगा पता

अब से अगर आप किसी की फोन कॉल रिसीव करते हैं और आपको ऐसी आवाज आती है, तो समझ लें की वो शख्स आपकी फोन कॉल रिकॉर्ड कर रहा है.

कोई रिकॉर्ड कर रहा कॉल

iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है. किसी ऐप या iPhone से कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं. फोन स्पीकर पर डालकर किसी और डिवाइस से कॉल जरूर रिकॉर्ड की जा सकती है.

iPhone में नहीं होती रिकॉर्ड