By: Aajtak.in
गूगल ने पिछले साल सभी एंड्रॉयड फोन्स से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर रिमूव कर दिया था. यानी अगर आपके फोन में गूगल डायलर है, तो आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलेगा.
मगर अभी भी बहुत से लोग कॉल रिकॉर्डिंग कर पा रहे हैं. क्योंकि उनके फोन में गूगल डायलर नहीं है. या फिर वे किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं.
क्या कोई आपकी कॉल्स भी रिकॉर्ड कर रहा है? बहुत ही आसानी से आप इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सिर्फ कुछ चीजों का ध्यान रखना है.
सबसे पहले बात करते हैं उस मैसेज की, जो गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग के साथ ऐड कर दिया है. यानी अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो कॉल रिकॉर्डिंग के वक्त आपके फोन में एक मैसेज प्ले होगा.
जैसे ही कोई यूजर आपकी कॉल रिकॉर्ड करेगा, तो आपको कॉल रिकॉर्डिंग का मैसेज सुनाई देगा. ये डिफॉल्ट मैसेज है, जिसे रिमूव नहीं किया जा सकता है.
इसके अलावा कुछ फोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग ऑन होने पर बीप का साउंड आता है. कई बार ये साउंड हर मिनट पर आता है और कई बार ये कॉल रिसीव करते वक्त आता है.
इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है. वहीं कुछ हैंडसेट में कॉल रिसीव करने पर लॉन्ग बीप की आवाज आती है.
अब से अगर आप किसी की फोन कॉल रिसीव करते हैं और आपको ऐसी आवाज आती है, तो समझ लें की वो शख्स आपकी फोन कॉल रिकॉर्ड कर रहा है.
iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है. किसी ऐप या iPhone से कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं. फोन स्पीकर पर डालकर किसी और डिवाइस से कॉल जरूर रिकॉर्ड की जा सकती है.