आपके नाम पर कोई और तो नहीं चला रहा SIM, ऐसे कर सकते हैं पता 

13 Aug 2024

कई बार लोगों के नाम पर फर्जी SIM Card चल रहे होते हैं और उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं होती है. ऐसा आपके साथ भी हो सकता है.

फर्जी SIM तो नहीं चल रहा? 

बहुत ही आसानी से आप अपने नाम पर चल रहे SIM Card का पता लगा सकते हैं. इस प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया गया है. 

आसानी से कर सकते हैं चेक

इसके लिए आपको संचार सार्थी की वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको कई सर्विसेस के विकल्प मिलेंगे. 

संचारसार्थी पोर्टल पर जाना होगा

आपको यहां पर TAFCOP के ऑप्शन पर जाना होगा. ये ऑप्शन Know Your Mobile Connection के नाम से भी उपलब्ध होता है. 

यहां कई ऑप्शन मिलेंगे 

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नया वेब पेज https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ आ जाएगा. 

नए वेबपेज पर पहुंच जाएंगे 

यहां पर आपको अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करके कैप्चा भरना होगा. कैप्चा भरते ही आपके नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको सबमिट करना होगा. 

10 अंक का नंबर एंटर करें 

OTP सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर वे सभी नंबर दिख जाएंगे, जो आपके नाम पर चल रहे होंगे. आप यहां से किसी नंबर के खिलाफ रिपोर्ट भी कर सकते हैं. 

OTP डालते ही मिलेगी लिस्ट 

ध्यान रहे कि आपने जिस नंबर से लॉगइन किया, उस नंबर से जुड़े हुए कनेक्शन ही आपको दिखेंगे. इन सभी में एक ही आधार कार्ड इस्तेमाल हुआ होगा.

इस बात का रखें ध्यान 

अगर आपने अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर SIM लिया है, तो स्क्रीन पर दिखने वाले दूसरे नंबर भी उसी के नाम पर होंगे.

एक ही आधार से होंगे जुड़े