26 Jan, 2023 By: Aajtak

क्या फोन से होता है कैंसर? ऐसे चेक करें मोबाइल का रेडिएशन

SAR वैल्यू क्या है? 

SAR वैल्यू यानी Specific Absorption Rate एक यूनिट है, जो बताती है किसी डिवाइस से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी को शरीर कितना एब्जॉर्ब करता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या आप चेक करते हैं SAR वैल्यू?

आप इसे रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्जॉर्बशन की यूनिट समझ सकते हैं. एक फोन खरीदने हुए हमें SAR वैल्यू का ध्यान भी रखना चाहिए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या है इसका मतलब? 

आसान भाषा में कहें तो किसी डिवाइस की SAR वैल्यू बताती है कि उसे यूज करते हुए हमारा शरीर कितनी रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्जॉर्ब करता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

कितनी है तय SAR वैल्यू? 

मोबाइल फोन्स के लिए सरकार ने SAR वैल्यू तय कर रखी है. DoT ने स्मार्टफोन्स के लिए 1.6W/Kg (1 ग्राम के टिशू पर) SAR वैल्यू तय की है.

Pic Credit: urf7i/instagram

कैसे चेक कर सकत ेहैं आप? 

आप चाहें तो किसी भी फोन की SAR वैल्यू को बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कहां करना होगा चेक? 

कई बार आपको इसकी जानकारी बॉक्स पर मिल जाती है. या फिर आप स्मार्टफोन की मैन्युअल गाइड बुक चेक कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चार कोड से चेगा पता? 

वैसे आप अपने फोन पर सीधे भी इस वैल्यू को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन पर *#07# टाइप करना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मिल जाएगी पूरी डिटेल्स

डायल पैड पर इस नंबर को टाइप करते ही आपके सामने SAR वैल्यू की पूरी डिटेल्स आ जाएंगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या फोन से होता है कैंसर?

फोन से कैंसर होता है, आपके कई बारे ये सुना है. लेकिन रिपोर्ट्स इसका खंडन करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram