SAR वैल्यू यानी Specific Absorption Rate एक यूनिट है, जो बताती है किसी डिवाइस से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी को शरीर कितना एब्जॉर्ब करता है.
Pic Credit: urf7i/instagramआप इसे रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्जॉर्बशन की यूनिट समझ सकते हैं. एक फोन खरीदने हुए हमें SAR वैल्यू का ध्यान भी रखना चाहिए.
Pic Credit: urf7i/instagramआसान भाषा में कहें तो किसी डिवाइस की SAR वैल्यू बताती है कि उसे यूज करते हुए हमारा शरीर कितनी रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्जॉर्ब करता है.
Pic Credit: urf7i/instagramमोबाइल फोन्स के लिए सरकार ने SAR वैल्यू तय कर रखी है. DoT ने स्मार्टफोन्स के लिए 1.6W/Kg (1 ग्राम के टिशू पर) SAR वैल्यू तय की है.
Pic Credit: urf7i/instagramआप चाहें तो किसी भी फोन की SAR वैल्यू को बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramकई बार आपको इसकी जानकारी बॉक्स पर मिल जाती है. या फिर आप स्मार्टफोन की मैन्युअल गाइड बुक चेक कर सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramवैसे आप अपने फोन पर सीधे भी इस वैल्यू को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन पर *#07# टाइप करना होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramडायल पैड पर इस नंबर को टाइप करते ही आपके सामने SAR वैल्यू की पूरी डिटेल्स आ जाएंगी.
Pic Credit: urf7i/instagramफोन से कैंसर होता है, आपके कई बारे ये सुना है. लेकिन रिपोर्ट्स इसका खंडन करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram