मौसम में सर्दी घुलने लगी है और इसके साथ ही हवा की क्वालिटी खराब होने का डर भी सताने लगा है. बहुत ही आसान तरीकों से आप अपने इलाके का AQI चेक कर सकते हैं.
वैसे तो मौसम से जुड़ा कुछ भी जानना है, तो सबसे आसान तरीका उसके बारे में सर्च करना है. हालांकि, हर बार सर्च करना बहुत से लोगों को रास नहीं आता है.
इसके लिए लोग कई दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से एक है AQI लेवल की जानकारी देने वाले ऐप्स. आपको कई ऐसे ऐप्स मिल जाएंगे, जो AQI की जानकारी देते हैं.
हालांकि, आपको कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहिए. बल्कि Google Play Store या ऐपल ऐप स्टोर से उन ऐप्स को ही ट्राई करें, जिनके रिव्यूज और रेटिंग अच्छे हों.
Android यूजर्स की बात करें, तो कुछ ऐप्स की मदद से आप अपनी होम स्क्रीन पर AQI का विजिट भी सेट कर सकते हैं. इससे आपको सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इसके लिए आप AQI ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप पर आपको रियल टाइम और हिस्ट्री दोनों का ही डेटा मिलेगा.
साथ ही आप इसकी मदद से AQI विजिट को अपनी स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं. ये ऐप आपको करेंट लोकेशन के हिसाब से हेल्थ से जुड़ी सलाह भी देगा.
इसके अलावा आप IQAir AirVisual ऐप भी ट्राई कर सकते हैं. इस पर भी आपको रियलटाइम अपडेट्स मिलेंगी. Plume Labs को भी आप ट्राई कर सकते हैं, जो iOS और Android दोनों पर उपलब्ध है.
अगर आप कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं, तो Google की मदद ले सकते हैं. इस पर आपको वेदर के साथ-साथ AQI की जानकारी भी मिलेगी.