cropped smartphone unsplash 1

आप तो यूज़ नहीं कर रहे एक्सपायरी फोन? ऐसे करें चेक 

AT SVG latest 1

05 Dec 2023

Aajtak.in

Phone charging and blast

कई लोगों के मन में सवाल आता है कि मोबाइल तो कई साल तक चलता है, तो फिर इसकी क्या एक्सपायरी डेट होती है. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

क्या है फोन की एक्सपायरी डेट?

mobile phone 555 101718125037

स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट, आपके खरीदने पर निर्भर नहीं करती है. यह निर्भर करती है मैन्युफैक्चरिंग डेट पर. 

मैन्युफैक्चरिंग पर निर्भर 

cropped smartphone Virus unsplash

दरअसल, आपका स्मार्टफोन कब मैन्युफैक्चर हुआ है, एक्सपायरी डेट भी उसी के हिसाब से सेट होगी. अलग-अलग ब्रांड के स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट अलग-अलग होती है.  

अलग-अलग एक्सपायरी डेट 

cropped iphone india

दरअसल, Apple के iPhone 4 से 8 साल तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं. साथ ही यह उसकी स्थिति पर भी निर्भर करता है. 

कब तक चला सकते हैं फोन 

cropped smartphone unsplash 5

Samsung के फोन को करीब 3 से 6 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं गूगल के फोन को 3 -5 साल तक यूज़ कर सकते हैं. 

कितना चलता है सैमसंग ? 

cropped smartphone Virus unsplash

फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का अपडेट एक टाइम ड्यूरेशन तक मिलता है. आमतौर पर कंपनियां 3 साल तक अपडेट सिक्योरिटी अपडेट देती हैं. लगभग वही उसकी एक्सपायरी डेट होती है.

एक समय के बाद अपडेट बंद 

cropped smartphone unsplash 4

दरअसल, अपडेट ना मिलने की वजह से स्मार्टफोन पर कई लेटेस्ट फीचर्स देर से मिलते हैं. आमतौर कंपनियां पहले अपना अपडेट लेटेस्ट OS वर्जन के लिए रोलआउट करती हैं.

देर से मिलते हैं लेटेस्ट फीचर्स  

cropped smartphone unsplash 5

दरअसल, अगर कंपनी की तरफ से सिक्योरिटी अपडेट प्रोवाइड नहीं कराया जाता है, तो आपका मोबाइल आसानी से फिशिंग या फिर किसी हैकर्स का शिकार हो सकता है. 

फिशिंग का हो सकते हैं शिकार 

smartphone unsplash 10

स्मार्टफोन की डेट चेक करना चाहते हैं, तो उसके लिए endoflife.date वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं. यहां फोन का एक्टिव सपोर्ट और सिक्योरिटी अपडेट की जानकारी होती है. 

चेक करें एक्सपारी डेट 

smartphone unsplash 7

दरअसल, वॉट्सऐप हर एक साल पुराने ओएस से अपना सपोर्ट हटा लेता है. अगर आपका ओएस ज्यादा पुराना है, तो शायद आप भी WhatsApp का यूज़ ना कर पाएं. 

वॉट्सऐप बंद करता है सपोर्ट