10 Nov 2024
PF अकाउंट में जमा रुपयों को चेक करने के लिए कई लोग मोबाइल ऐप या फिर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लोकल ऑफिस के चक्कर काटते हैं.
आज आपको एक खास तरकीब बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे EPFO में जमा PF बैलेंस चेक कर सकेंगे.
Credit: Getty
इसके लिए किसी मोबाइल ऐप या किसी वेबसाइट पर लॉगइन करने की जरूरत नहीं है. बस एक मिस्ड कॉल करनी है.
Credit:Pixabay
बैलेंस चेक करने के लिए EPFO अकाउंट होल्डर्स को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से एक नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी.
Credit:Pixabay
इसके बाद EPFO की तरफ से टैक्स्ट मैसेज मिलेंगे. इस मैसेज में PF का बैलेंस और आखिरी डिपॉजिट की डिटेल्स होगी.
Credit:Getty
EPFO India की वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, ये मोबाइल नंबर 9966044425 है.
यूजर्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी.
EPFO अकाउंट होल्डर्स मैसेज के जरिए भी बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए EPFOHO
Credit: Getty
हम सलाह देते हैं कि UAN नंबर और OTP आदि किसी दूसरे या अनजान शख्स के साथ शेयर ना करें. आप ठगी के शिकार हो सकते हैं.
Credit: Getty