कहीं आपका फोन Fake तो नहीं है? ऐसे कर सकते हैं पता

27 Jan 2024

कई बार लोगों ने पाया है कि उनका फोन नकली है. उनकी IMEI नंबर तक कॉपी कर ली जाती है. हो सकता है कि आपका फोन भी नकली हो. 

नकली तो नहीं है फोन

बहुत ही आसान तरीके से आप अपने स्मार्टफोन की ऑथेंटिसिटी को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने IMEI नंबर को चेक करना होगा. 

तेक करना होगा IMEI नंबर

अब बहुत से लोगों को लग रहा होगा कि उनके फोन पर IMEI नंबर तो मौजूद है. तो फिर उनका स्मार्टफोन नकली कैसे हो सकता है. हम आपकी इसी कहानी को बता रहे हैं. 

क्या है असली कहानी? 

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन का IMEI चेक करना होगा. इसके लिए आपको *#06# डायल करना होगा. इससे आपको IMEI नंबर मिल जाएगा. 

कैसे मिलेगा IMEI नंबर? 

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो https://www.imei.info/ पर जाना होगा. यहां आपको फोन का IMEI नंबर एंटर करना होगा. 

एंड्रॉयड यूजर्स क्या करें? 

अब आपकी स्क्रीन पर स्मार्टफोन की तमाम डिटेल्स सामने आ जाएंगी. अगर ये डिटेल्स आपके फोन से मिलती है, तो आपका फोन ओरिजनल है. 

मैच करें अपनी डिटेल्स

वहीं अगर आप iPhone यूज करते हैं, तो कहानी थोड़ी अलग है. IMEI नंबर निकालने के लिए आपको *#06# डायल करना होगा. 

iPhone यूजर्स क्या करें? 

इसके बाद आपको ऐपल की वारंटी साइट https://checkcoverage.apple.com/in/en/ पर जाना होगा. अब आपको अपना IMEI नंबर एंटर करना होगा. 

यहां करना होगा चेक

यहां आपको अपने फोन के बारे में जानकारी मिल जाएगी. अगर आप रीफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, तो Setting> General> About> Model Number पर जाना होगा. 

इस बात का रखें ध्यान 

अगर आपको मॉडल नंबर और कई दूसरी डिटेल्स मिलेंगी. अगर डिवाइस स्टेटस M से शुरू होता है, तो ये नया है. वहीं रीफर्बिश्ड वर्जन पर F लिखा होता है.

रीफर्बिश्ड तो नहीं है फोन?