मोबाइल रिचार्ज के अंदर मिलने वाला इंटरनेट डेटा तेजी से खत्म हो रहा है, तो इसे नजर अंदाज करना भारी पड़ सकता है. दरअसल, एंटी सॉफ्टवेयर कंपनी AVG ने बताया कि ये फोन हैकिंग का साइन है.
दरअसल, Avg.com पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, फोन हैकिंग को पहचाने के कई साइन हैं. उनमें से एक इंटरनेट डेटा का जल्दी खत्म होना भी शामिल है.
अगर आपका स्मार्टफोन तेजी से डेटा की खपत कर रहा है, तो सबसे पहले फोन की सेटिंग्स करें चेक. वहां देखें कि कौन सा ऐप सबसे ज्यादा इंटरनेट डेटा एक्सेस कर रहा है.
स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर डेटा सेक्शन है. वहां से यूजर्स बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि कौन-कौन से ऐप्स डेटा का एक्सेस कर रहे हैं.
ऐप्स की लिस्ट में अगर आपको कोई ऐसा ऐप नजर आता है, जिसको आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उसकी डिटेल्स चेक करें और उसे अनइंस्टॉल कर दें.
अगर अनजान नंबर से ढेरों कॉल्स और मैसेज आने लगें हैं. यह एक साइन है कि आपके फोन का डेटा कोई चुरा रहा है और उसके आधार पर कई मैसेज और अनजान नंबर के कॉल आ रही हैं.
स्मार्टफोन पर अगर कुछ ज्यादा पॉपअप नजर आने लगे हैं, तो यह एक प्रकार का फोन हैकिंग का साइन है. कई बार पॉपअप की मदद से हैकर्स मोबाइल स्कैन कर लेते हैं.
फोन की बैटरी अगर तेजी से खत्म होती है, तो यह साइन भी हैकिंग का है. फोन जब यूज़ नहीं कर रहे हैं, तो उसकी बैटरी धीरे-धीरे खत्म होती है. अगर रिमोटली उसे कोई चला रहा है तो उसकी बैटरी जल्द खत्म होती है.
अगर आपका हैंडसेट अचनाक से गर्म होने लगे, तो उसका मतलब है कि वह हैकर्स के निशाने पर है. जब फोन यूज़ भी नहीं कर रहे हैं तो वह गर्म नहीं होगा.