25 Nov 2024
Credit: AI Image
स्मार्टफोन आजकल हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. कई बार ये फोन हमारे सीक्रेट्स मूमेंट -बातों को रिकॉर्ड भी कर लेते हैं और उन्हें लीक भी कर सकते हैं.
Credit: AI Image
हैकर्स या फिर आपके कोई जानकार आपका मोबाइल हैक करके उसके कैमरा और माइक को अपने इशारों पर चला सकता है.
Credit: AI Image
ऐसे में हैकर्स या वह शख्स आपकी सीक्रेट्स बातों सुन सकता है या फिर कुछ प्राइवेट मूमेंट को रिकॉर्ड कर सकता है.
Credit: AI Image
यहां आज एक ऐसी खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स हैकिंग को चेक कर सकते हैं और उसे रोक सकते हैं.
Credit: AI Image
मोबाइल में एक खास फीचर है. माइक या कैमरा ऑन होने पर डिस्प्ले पर एक ग्रीन डॉट नजर आता है.
Credit: AI Image
कोई चोरी छिपे अगर कैमरा या माइक को एक्सेस करता है, तो डिस्प्ले पर टॉप राइट पर ग्रीन डॉट नजर आने लगता है.
Credit: AI Image
अगर आप माइक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. इसके बाद भी फोन के डिस्प्ले पर टॉप राइट पर ग्रीन डॉट या माइक आइकन दिखाई देता है तो कोई आपका माइक एक्सेस कर रहा है.
Credit: AI Image
फोन डिस्प्ले पर टॉप राइट पर छोटा कैमरा आइकन या फिर ग्रीन डॉट नजर आता है. तो कोई आपके फोन का कैमरा एक्सेस कर रहा है.
Credit: AI Image
हैकिंग को रोकने के लिए जरूरी है कि आप अपने मोबाइल ऐप्स को रिव्यू करें. इसके बाद देखें कि कौन सा संदिग्ध ऐप है.
Credit: AI Image
मोबाइल में मौजूद ऐप्स की परमिशन को चेक करें. अगर कोई ऐप्स गैर जरूरी परमिशन को एक्सेस कर रहा है.
Credit: AI Image