मेरे नाम पर कोई लोन है कि नहीं कैसे पता करें? बहुत सिंपल है प्रोसेस

 26 Oct 2023

Aajtak.in

अपनी घरेलू और बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत से लोग बैंक से लोन लेते हैं. इसके बदले में वे लोग ब्याज का भी भुगतान करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके नाम कितने बैंक लोन हैं? 

कई लोग लेते हैं बैक लोन

आम लोगों को ठगने के लिए कई साइबर स्कैमर्स और साइबर क्रिमिनल्स भोले-भाले लोगों के नाम पर चालाकी से लोन ले लेते हैं. इसके बाद जिन्होंने लोन नहीं लिया है, वो उन भोले-भाले लोगों को चुकाना पड़ता है.  

ठग लगाते हैं लोगों को चूना

अगर किसी दूसरे ने आपके नाम से बैंक लोन लिया और उसने चुकाया नहीं, तो वह आखिरकार आपको ही चुकाना होगा. इसके बदले में आपको कोर्ट के चक्कर और प्रोपर्टी नीलामी तक की नौबत आ सकती है. 

लोन नहीं चुकाने पर क्या होगा? 

ऐसी किसी भी तरह की परेशानी आने से पहले आप खुद अपने नाम चलने वाले लोन की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. आपके नाम से कितने एक्टिव लोन लाइव हैं, उन्हें चेक करना बहुत ही आसान है. 

कैसे करें लोन डिटेल्स चेक? 

अगर आपको अपने नाम पर चलने वाले सभी लोन की डिटेल्स चेक करनी है? तो उसके लिए पहले पैन कार्ड नंबर का इस्तेमाल करें. इसके लिए Credit Bureau सर्विस,  fintech ऐप्लीकेशन और सीधे बैंक से भी Cibil Score चेक करा सकते हैं.

Cibil से मिलेगी डिटेल्स 

अधिकतर बैंक अपनी नेट बैंकिंग फैसिलिटी में लोन सेक्शन देते हैं और उसके अंदर जाकर आप Cibil Score चेक कर सकते हैं और लोन डिटेल्स भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

कई बैंक देते हैं सुविधा 

Cibil Score और बैंक लोन की डिटेल्स चेक करने की सुविधा पर कुछ प्लेटफॉर्म 100 या 200 रुपये वसूलते हैं. कई वेबसाइट्स सब्सक्रिप्शन प्लान भी देती हैं.  

ऑनलाइन ढेरों वेबसाइट्स मौजूद 

आप CIBIL, Equifax, Experian और CRIF HIGH Mark जैसे प्लेटफॉर्म पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आपको कई दूसरे थर्ड पार्टी ऐप्स पर भी इसकी सुविधा मिलेगी. 

यहां से चेक करें 

किसी भी फाइनेंशियल एजेंसी या फिर बैंक द्वारा अगर आपके नाम से लोन जारी किया जाता है, तो उससे पहले वह  Cibil Score चेक करते हैं. Cibil Score स्कोर खराब होने पर आपको लोन अप्रूवल में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

किस्त ना देने पर क्या होगा ?