iPhone 16 6ITG 1745042964236

कहीं आपका iPhone नकली तो नहीं? तुरंत चेक करें ये डिटेल्स 

AT SVG latest 1

01 May 2025

iPhone 16 7ITG 1745042966289

iPhone बहुत से लोगों के लिए एक शौक़ होता है. बड़ी संख्या में लोग EMI पर इन फोन्स को खरीदते हैं. ऐसे में कई बार लोग स्कैम का शिकार हो जाते हैं.

स्कैम का हो जाते हैं शिकार 

iPhone 16 4ITG 1745042960229

कई बार देखा गया है कि सेकंड हैंड मार्केट में आपको नकली आईफोन बेच दिया जाता है. यहां तक कि कई बार नया iPhone खरीदने पर भी आपको फेक iPhone मिल सकता है. 

फेक iPhone तो नहीं है आपका 

iPhone 16 2ITG 1745042956630

ऐसे में आप बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका iPhone असली है या फेक. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

आसानी से कर सकते हैं चेक 

iPhone 16 1ITG 1745042955140

सबसे पहले आपको iPhone की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको General और फिर About iPhone में जाना होगा. 

सेटिंग में जाना होगा 

iPhone 16 3ITG 1745042958256

यहां से आपके हाथ फोन का सीरियल नंबर लगेगा और इस नंबर को https://checkcoverage.apple.com/ पर एंटर करना होगा. 

इस वेबसाइट पर जाना होगा 

iphone 16 pro image 5ITG 1744107732904

फोन ओरिजनल है, तो वेबसाइट पर दिख रही डिटेल्स से आपके फोन की डिटेल्स मैच करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है, तो समझ लीजिए फोन फेक है.

मैच होना चाहिए सीरियल नंबर 

iphone 16 pro image 8ITG 1744107737308

इसके अलावा iPhone खरीदते हुए भी आपको पैकेजिंग को चेक करना चाहिए.  आप Siri को चेकर करके भी फोन की असलियत पता कर सकते हैं.

पैकेजिंग चेक करें 

iphone 16 pro image 6ITG 1744107734368

अगर फोन पर Siri सही से एक्टिव हो जाता है और ठीक ढंग से काम करता है, तो फोन फेक नहीं होगा. आपको सॉफ्टवेयर भी चेक करना चाहिए. 

Siri को एक्टिवेट करें 

iphone 16 pro image 2ITG 1744107728344

IMEI नंबर के जरिए भी आप फोन को चेक कर सकते हैं. आप #06# डायल करके IMEI नंबर पता कर सकते हैं. ये नंबर बॉक्स पर दिए गए नंबर से मैच करना चाहिए.

IMEI नंबर भी चेक करें