01 May 2025
iPhone बहुत से लोगों के लिए एक शौक़ होता है. बड़ी संख्या में लोग EMI पर इन फोन्स को खरीदते हैं. ऐसे में कई बार लोग स्कैम का शिकार हो जाते हैं.
कई बार देखा गया है कि सेकंड हैंड मार्केट में आपको नकली आईफोन बेच दिया जाता है. यहां तक कि कई बार नया iPhone खरीदने पर भी आपको फेक iPhone मिल सकता है.
ऐसे में आप बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका iPhone असली है या फेक. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आपको iPhone की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको General और फिर About iPhone में जाना होगा.
यहां से आपके हाथ फोन का सीरियल नंबर लगेगा और इस नंबर को https://checkcoverage.apple.com/ पर एंटर करना होगा.
फोन ओरिजनल है, तो वेबसाइट पर दिख रही डिटेल्स से आपके फोन की डिटेल्स मैच करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है, तो समझ लीजिए फोन फेक है.
इसके अलावा iPhone खरीदते हुए भी आपको पैकेजिंग को चेक करना चाहिए. आप Siri को चेकर करके भी फोन की असलियत पता कर सकते हैं.
अगर फोन पर Siri सही से एक्टिव हो जाता है और ठीक ढंग से काम करता है, तो फोन फेक नहीं होगा. आपको सॉफ्टवेयर भी चेक करना चाहिए.
IMEI नंबर के जरिए भी आप फोन को चेक कर सकते हैं. आप #06# डायल करके IMEI नंबर पता कर सकते हैं. ये नंबर बॉक्स पर दिए गए नंबर से मैच करना चाहिए.