यदि आप एक iPhone यूजर हैं तो आपको समय-समय पर अपने फोन की बैटरी हेल्थ को चेक करते रहना चाहिए.
Pic credit: India todayApple ने फोन की बैटरी हेल्थ को चेक करने के लिए कुछ टूल दिए हैं.
ये फीचर साल 2018 में iOS 11.3 के रिलीज होने के समय कंपनी ने लॉन्च किए थे.
iPhone 6 और उसके बाद के सभी मॉडल्स में यह फीचर आपको देखने को मिलते हैं.
Apple आम तौर पर दो अलग-अलग क्षेत्रों में आपके डिवाइस पर उपलब्ध अधिकतम बैटरी क्षमता और उसके प्रदर्शन क्षमता के बारे में जानकारी प्रदान करता है.
अधिकतम बैटरी कैपिसिटी नई अवस्था से लेकर वर्तमान तक बैटरी की कैपिसिटी का माप बताती है.
वहीं पीक परफॉर्मेंस क्षमता को यह जांचने के लिए मापा जाता है कि बैटरी अपनी पीक क्षमता पर काम कर रही है या नहीं.
सबसे पहले आप अपने आईफोन की Settings में जाएं.
स्क्रॉल डाउन करके Battery ऑप्शन पर टैप करें.
अब Battery Health पर टैप करें.
यहां पर आपको अपने आईफोन बैटरी की मैग्ज़ीमम कैपिसिटी और पीक परफॉर्मेंस कैपिबिलिटी दिखाई पड़ती है.
Apple महत्वपूर्ण बैटरी नोटिफिकेशन स्वयं भी दिखाती है यदि फोन की बैटरी हेल्थ खराब हो रही है अथवा रिप्लेस की गई बैटरी को सिस्टम द्वारा वैरिफाई नहीं किया गया है.