स्मार्टफोन हमारी लाइफस्टाइल का जरूरी हिस्सा है. दोस्तों, परिजनों या ऑफिस के कलीग्स से बात करना हो, उसके लिए फोन का इस्तेमाल होता है.
कई बार स्मार्टफोन पर कुछ सीक्रेट कॉल, पर्सनल मैसेज आते हैं. अधिकतर यूजर्स इस तरह की कॉल और मैसेज को दूसरों से छिपाए रखना चाहते हैं. अगर किसी ने फोन हैक कर लिया है तो वह आसानी से सीक्रेट कॉल व मैसेज पढ़ सकता है.
आज हम आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपकी सीक्रेट कॉल कौन सुन रहा है.
दरअसल, फोन पर *#61# डायल करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप के रूप में कुछ डिटेल्स सामने आ जाएंगी, जिससे चेक कर सकते हैं कि किसको कॉल फॉरवर्ड की है.
दरअसल, पॉप स्क्रीन में दिखाएगा कि जब कॉल का रिप्लाई नहीं करेगा या फिर नेटवर्क एरिया में नहीं होगा तो कॉल ऑटोमैटिक फॉरवर्ड हो जाएगी.
अगर किसी नंबर पर कॉल या मैसेज को फॉरवर्ड किया है, तो उसका नंबर आसानी से मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते हैं. इसके बाद आप चाहें तो ब्लॉक भी कर सकते हैं.
आपके स्मार्टफोन को अगर किसी ने हैक कर लिया है, तो बड़ी ही आसानी से आप हैकिंग का पता लगा सकते हैं.
मोबाइल पर इंटरनेट डेटा की खपत तेजी से हो रही है, तो यह हैकिंग का एक साइन हो सकता है. इसके अलावा बैटरी का जल्दी ड्रेन होना भी हैकिंग का निशान है.
अगर किसी ने कैमरा या माइक को हैक किया है, तो इसे पहचानना बड़ा ही आसान है. दरअसल, जब फोन फोन कॉल या कैमरा का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और स्क्रीन पर टॉप राइट पर ग्रीन डॉट नजर आएगा तो इसका मतलब है कि फोन हैक हो गया है.