कोई दूसरा तो नहीं पढ़ रहा आपकी सीक्रेट चैट? 1 मिनट में करें चेक

12 Jan 2024

कई टीएनजर्स अपनी प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए ढेरों ट्रिप्स फॉलो करते हैं. कई यूजर्स मम्मी-पापा,भाई-बहन या दोस्तों से सीक्रेट चैट छिपाना चाहते हैं. 

प्राइवेसी के लिए ढेरों टिप्स 

बहुत से लोगों की सीक्रेट चैट वॉट्सऐप पर होती है, अगर कोई आपका वॉट्सऐप हैक कर ले, तब क्या करेंगे?

अगर वॉट्सऐप हो जाए हैक?

आज आपको एक ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनके वॉट्सऐप को किसी ने हैक तो नही किया है?

जानते हैं एक खास ट्रिक 

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में एक खास फीचर Link Device है. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनका वॉट्सऐप और कौन यूज कर रहा है. 

वॉट्सऐप का खास फीचर 

इसके लिए यूजर्स को स्मार्टफोन में वॉट्सऐप को ओपेन करना होगा. इसके बाद यूजर्स टॉप राइट पर मौजूद Link Device पर क्लिक करें.

क्या है प्रोसेस? 

इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर एक नई विंडो ओपेन होगी. इसमें यूजर्स आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनके वॉट्सऐप कहां लॉगइन है.

फोन पर खुलेगी नई विंडो

मोबाइल स्क्रीन पर डिवाइस का स्टेटस मिल जाएगा कि वॉट्सऐप कहां-कहां लॉगइन है. साथ ही लास्ट एक्टिविटी भी देख सकते हैं. 

देखें लॉगइन स्टेटस  

कोई संदिग्ध एक्टिविटी नजर आती है, तो उसे आप लॉगआउट कर सकते हैं. इसके लिए  सिर्फ उस पर क्लिक करना होगा. 

कैसे करें लॉगआउट 

दरअसल, वॉट्सऐप का लिंक डिवाइस फीचर यूजर्स की जरूरत को देखते हुए तैयार किया है. इससे एक अकाउंट को दूसरे फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट आदि में यूज कर सकते हैं.

क्या है Link Device फीचर ?