आपके फोन में नज़र आते हैं ये 5 साइन, तो समझिए कोई और सुन रहा है आपके सीक्रेट्स

20 Dec 2023

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. कई लोग अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ बात करते हैं. उनके साथ फोटो और वीडियो भी बनाते हैं. अधिकतर लोग इन सीक्रेट्स रखना चाहते हैं. 

जरूरी है फोन

वैसे तो अधिकतर यूजर्स अपने स्मार्टफोन को सेफ रखने के लिए कई सेफ्टी टिप्स फॉलो करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इसके बारे में पता नहीं चलता. 

कई लोग नहीं देते ध्यान 

स्मार्टफोन टैपिंग का मकसद आमतौर पर आपके फोन की कंवर्सेशन को सुनना होता है. इसकी मदद से हैकर्स आपके सीक्रेट का खुलासा कर सकते हैं.

क्या होती है फोन टैपिंग? 

आज कुछ खास साइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको मोबाइल टैपिंग की डिटेल्स देते हैं. इन्हें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए.  

जानते हैं टैपिंग के साइन

अगर फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है, तो यह टैपिंग का साइन है. टैपिंग के लिए आमतौर पर स्पाईवेयर या मैलवेयर का यूज़ होता है, जो बैकग्राउंड में काम करते हैं. इनकी वजह से फोन की बैटरी जल्दी डाउन होती है. 

बैटरी बैकअप प्रोब्लम

भारत में अधिकतर लोग प्रीपेड या पोस्टपेड सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, अगर आपके हैंडसेट में इंटरनेट डेटा जल्दी खत्म हो रहा है, तो ये फोन टैपिंग का साइन है. हैकर्स इंटरनेट की मदद से डेटा ट्रांसफर करते हैं. 

जल्दी खत्म हो रहा इंटरनेट डेटा? 

फोन अगर ज्यादा टास्क कंप्लीट करेगा, तो उसकी स्पीड स्लो होना लाजमी है. ध्यान रखें कि अगर आप ज्यादा ऐप्स का यूज़ नहीं कर रहे हैं, उसके बाद भी फोन स्लो हो जाता है, तो ये टैपिंग का साइन है. 

स्लो हो जाएगी परफोर्मेंस 

अक्सर स्कैमर्स फोन को हैक करके कॉल, मैसेज आदि को फॉरवर्ड कर लेते हैं. इसके लिए आप डायलपैड को ओपेन करके *#67# टाइप करें. इसके बाद फॉरवर्ड कॉल, मैसेज, डेटा आदि की जानकारी सामने आ जाएगी. 

मैसेज तो नहीं हो रहे फॉरवर्ड

एंड्रॉयड फोन में  जब भी आप फोन के माइक या कैमरे को एक्सेस करेंगे तो फोन डिस्प्ले पर टॉप राइट पर ग्रीन डॉट या माइक का आइकन नजर आएगा. आप माइक का यूज़ नहीं कर रहे हैं, उसके बाद माइक या ग्रीन डॉट नजर आएगा तो फोन टैप हो रहा है. 

डिस्प्ले पर दिखेगी ग्रीन लाइट