19 Feb 2024
स्मार्टफोन सिर्फ कॉल और मैसेज तक सीमित नहीं रहा है. अब एक फोन में जरूरी फोटो, वीडियो, मैसेज और बैंकिंग ऐप्स होते हैं, जिनके हैक होने पर बड़ा खतरा हो सकता है.
फोन की सेफ्टी को लेकर कई लोग अलग-अलग टिप्स और हैक फॉलो करते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपका हैंडसेट हैक हुआ या नहीं.
दरअसल, एंड्रॉयड फोन अगर किसी ने हैक कर लिया या फिर कोई आपके सीक्रेट्स को सुन रहा है, तो डिस्प्ले पर ग्रीन डॉट नजर आता है.
फोन डिस्प्ले पर यह ग्रीन डॉट टॉप राइट साइड पर नजर आता है. इसकी मदद से आप चेक कर सकते हैं कि हैकर्स बातों को सुना रहा है या फिर कैमरे से देख रहा है.
इसके बाद ऐप की परमिशन देखें, वहां संदिग्ध ऐप को चेक करें. इतना ही नहीं, ये भी देख सकते हैं कि कौन कौन से ऐप माइक या कैमरे का एक्सेस कर रहे हैं.
अगर किसी हैकर्स ने आपका हैंडसेट हैक कर लिया. इसके बाद वह आपके कैमरा या माइक का एक्सेस कर रहा है, तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है.
इसके बाद ऐप ऐप की परमिशन देखें, वहां संदिग्ध ऐप को चेक करें. इतना ही नहीं, ये भी देख सकते हैं कि कौन कौन से ऐप माइक या कैमरे का एक्सेस कर रहे हैं.
अगर किसी ऐप ने गैर जरूरी परमिशन ली है, तो उस ऐप की परमिशन को रेस्ट्रिक्टेड कर सकते हैं या फिर उस ऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं.
साइबर क्रिमिनल्स से जब लगातार रुपयों की डिमांड होती रही, तब विक्टिम को पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुका है.
ऐप्स परमिशन रिव्यू करें