कोई और तो नहीं पढ़ रहा आपके WhatsApp मैसेज?

फटाफट कर लें ये काम

21 Aug 2023

Aajtak.in

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. टीनएजर्स से लेकर कई बुजुर्ग तक इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई लोगों को डर सताता है कि कहीं उनके पर्सनल मैसेज कोई और तो नहीं पढ़ रहा है? 

करोड़ों लोग चलाते हैं WhatsApp

आज हम कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद वे खुद चेक कर सकते हैं कि उनके पर्सनल वॉट्सऐप मैसेज कोई दूसरा तो नहीं पढ़ रहा. साथ ही उससे बचने के उपाय भी बताने जा रहे हैं.

WhatsApp के खास फीचर्स 

 WhatsApp के हैक होने की डिटेल्स पता लगाने का सबसे पहला और आसान तरीका है. आपका वॉट्सऐप कोई और तो नहीं चल रहा है, इसके लिए वॉट्सऐप को ओपेन करें और तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

हैक तो नहीं हुआ WhatsApp?

तीन डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Linked Devices पर जाएं. वहां देख सकेंगे कि कितने डिवाइस में आपका वॉट्सऐप अकाउंट चल रहा है. इसमें वेब या फोन दोनों की डिटेल्स से मिलती है.

Linked Devices पर करें क्लिक 

WhatsApp के Linked Devices में अगर कोई संदिग्ध लॉगइन नजर आता है, जिसे आप नहीं जानते हैं तो उसे तुरंत रिमूव कर सकते हैं. इसके लिए उस लॉगइन डिटेल्स पर क्लिक करें, फिर लॉगआउट के ऑप्शन पर क्लिक करें. 

शक होने पर ऐसे करें रिमूव 

वॉट्सऐप यूजर्स अपनी सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए रेगुलरली Linked Devices डिटेल्स को चेक करते रहे. 

चेक करें Linked Devices लिस्ट 

WhatsApp के मैसेज कोई और तो नहीं पढ़ रहा है. इसे चेक करना बहुत ही आसान है. हालांकि इसके लिए एक दूसरे फोन या यूजर्स की मदद लेनी होगी. दरअसल, वॉट्सऐप में मैसेज पढ़ने की रीड रिपोर्ट डबल ब्लू टिक के रूप में मिलती है. 

कोई और तो नहीं पढ़ रहा मैसेज 

ऐसे में यूजर्स दूसरे फोन से या फिर किसी दूसरे यूजर्स को मैसेज करने को बोल सकते हैं. इसके बाद मैसेज का ग्रे टिक ब्लू टिक में कंवर्ट होने का इंतजार करें, जिसकी जानकारी मैसेज सेंड करने वाला यूजर्स देगा.

दूसरे यूजर्स से कराना होगा मैसेज 

अगर आपके मैसेज पढ़ने से पहले डबल ग्रे टिक ब्लू टिक में कंवर्ट हो गए हैं. तो समझ सकते हैं कि आपके मैसेज कोई और भी पढ़ रहा है. 

ब्लू टिक का करें इंतजार