आज कल साइबर फ्रॉड के आए दिन नए -नए मामले पढ़ने को मिल रहे हैं. स्कैमर्स आमतौर पर दूसरे व्यक्ति के नाम पर सिम खरीदते हैं और उसका यूज़ साइबर फ्रॉड में करते हैं.
क्या आप जानते हैं कि आपके नाम से कितने किम कार्ड इशू हैं? आज हम आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर आसानी से देख सकते हैं कि उनके नाम से कितने सिम कार्ड हैं?
दरअसल, स्कैमर्स या फिर कोई दूसरा व्यक्ति आपके नाम से सिम तो यूज़ नहीं कर रहा है. इसे चेक करने के लिए सरकार का संचार साथी पोर्टल मौजूद है.
संचार साथी पोर्टल की मदद से यूजर्स 1 मिनट यानी 60 सेकेंड से भी कम समय में आपके नाम से चल रही संदिग्ध सिम का पता लगा सकते हैं.
इसके लिए यूजर्स को संचार साथी के पोर्टल (tafcop.sancharsaathi.gov.in) पर जाना होगा.
इसके बाद यूजर्स को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. उसके बाद कैप्चे एंटर करना होगा.
इसके बाद संचार साथ की तरफ से आने वाले OTP को एंटर करें. इसके बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके कागजों पर जारी एक्टिव सिम की लिस्ट सामने आ जाएगी.
यूजर्स चाहें तो उन सिम की रिपोर्ट या फिर उन्हें ब्लॉक कर सकता है. इसमें रिपोर्ट के तीन ऑप्शन मिलते हैं.
ऑनलाइन पोर्टल पर OTP आदि एंटर करने से पहले, उसके URL और मैसेज आदि को अच्छे से चेक कर लें. कई स्कैमर्स फर्जी डोमेन और वेबसाइट तैयार करके लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं.