छोटी सी भूल, गंवा न दें जिंदगी भर की कमाई

झटपट कर लें ये काम

17 July 2023

Credit: Credit Name

मौजूदा समय में साइबर और बैकिंग के फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को ठगने के लिए नए-नए तरीके फॉलो कर रहे हैं. आज हम सुरक्षा के लिए एक जरूरी बात बताने जा रहे हैं. 

बढ़ रहे हैं साइबर फ्रॉड केस 

साइबर सुरक्षा के बचाव के लिए अक्सर कहा जाता है कि किसी के साथ भी ओटीपी को शेयर न करें. लेकिन क्या आप जानते हैं कई बैंक Gmail पर भी OTP सेंड करने का ऑप्शन देते हैं.

OTP न कर ले एक्सेस 

दरअसल, अगर कोई दूसरा व्यक्ति या हैकर्स आपका जीमेल हैक या एक्सेस कर लेता है तो वह बैंक संबंधित ओटीपी को एक्सेस कर सकता है. इसके बाद वह बैंक खाती कर सकता है.

कोई और तो नहीं चला रहा

Gmail यूजर्स आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनका अकाउंट किन डिवाइस और कहां-कहां से लॉगइन है. इसका ऑप्शन जीमेल में मौजूद है. 

चेक करें लॉगइन डिटेल्स 

Gmail की लॉगइन डिटेल्स चेक करने के लिए यूजर्स को जीमेल अकाउंट ओपेन करके, स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाना होगा.

Gmail की जानते हैं ट्रिक्स 

जीमेल के टॉप राइट में जाएं, वहां Details लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें.

Details पर करें क्लिक

डिटेल्स पर क्लिक करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉपअप विंडोज में लॉगइन डिटेल्स खुल जाएगी. वहां यूजर्स देख सकते हैं कि अकाउंट कब और कहां से लॉगइन हुआ है. 

पॉपअप में खुलेगी विंडो 

इस पॉपअप विंडोज में यूजर्स IP address को भी देख सकते हैं. इसके अलावा ऊपर दिए गए सिक्योरिटी चेकअप पर क्लिक करें.

चेक कर सकते हैं IP Address

सिक्योरिटी चेकअप पर क्लिक करने के बाद नई विंडोज खुलेगी, जहां से Where you’re signed in पर क्लिक करके यूजर्स डिवाइस की डिटेल्स भी देख सकते हैं. इसमें नाम और हैंडसेट की कैटेगरी नजर आएगी.

सिक्योरिटी चेकअप में डिटेल्स