कहीं आपको ना आ जाए साइबर ठगों की कॉल, 5 तरीकों से करें पहचान

23 Oct 2024

Credit: AI image

साइबर ठगी के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. आम आदमी से लेकर डॉक्टर या फिर मेडिकल कॉलेज के डीन तक शिकार बन रहे हैं.

कई लोग हो रहे ठगी के शिकार 

Credit: AI Image

साइबर ठग किसी को भी शिकार बना सकते हैं, फिर चाहें आपके बैंक अकाउंट में कुछ ही रुपये हों. वे आपके नाम पर पर्सनल लोन ले सकते हैं. यहां साइबर ठगों को पहचाने के तरीके बताने जा रहे हैं. 

कोई भी हो सकता है शिकार 

Credit: AI Image

अनजान नंबर से आने वाला कॉलर अगर आपको डराने या धमकाने की कोशिश करता है, तो सबसे पहले उसकी डिटेल्स मांगें. उसकी कंपनी का नाम, उसकी लोकेशन और अन्य डिटेल्स मांगे. 

कॉलर की डिटेल्स मांगे 

Credit: AI Image

कॉलर के दावे को चेक करने के लिए आप कंपनी या सरकारी एजेंसी की वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके बाद उस शख्स की डिटेल्स को चेक करें. 

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं 

Credit: AI Image

साइबर क्रिमिनल्स अक्सर जल्दी कार्य करने का दबाव बनाते हैं. इसमें वे कई तरह के झांसे देकर फंसा सकते हैं, जैसा आपका नंबर बंद हो जाएगा या फिर आपका खाता बंद हो जाएगा आदि. 

कॉलर की टोन चेक करें 

Credit: AI Image

साइबर ठग कॉलर आईडी स्पूफिंग की मदद से रिसीवर को दिखाते हैं कि वह कोई पुराने जानकार हैं या फिर बैंक आदि से कॉल रहे हैं. इसके बाद वे सेंसटिव डिटेल्स चोरी कर लेते हैं. 

कॉलर आईडी स्पूफिंग से सावधान

Credit: AI Image

अगर वह आपकी बैंक डिटेल्स आदि मांगते या फिर रुपये ट्रांसफर करने को कहता है, तो तुरंत सतर्क हो जाइये. यह साइबर ठगी की निशानी है.

भूलकर भी शेयर ना करें रुपये

Credit: AI Image

साइबर ठगों अगर कोई मैसेज या लिंक भेजा जाता है और उस पर क्लिक करने को कहता है, तो ऐसा कभी ना करें. ये एक लिंक आपका बैंक खाता खाली कर सकता है. 

लिंक आदि पर क्लिक ना करें 

Credit: AI Image

अगर सामने वाला शख्स आपके ऊपर दबाव बनाता है, तो सबसे पहले उस कॉल को काट दें. इसके बाद अपने किसी परिचित या दोस्त को इसके बारे में बताएं.

दबाव बनाने पर कॉल काटे 

Credit: AI Image