मतलब हो रही Call Recording
क्या आपको लगता है कि कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है? इन सब के बारे में पता करना अब काफी आसान हो गया है. गूगल ने हाल में ही कुछ अपडेट्स किए हैं.
इन अपडेट्स के बाद Google Dialer से कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन को हटा दिया गया है. यानी अब एंड्रॉयड यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है.
हालांकि, दूसरे डायलर ऐप्स के साथ आपको Call Recording का ऑप्शन जरूर मिलता है, लेकिन इन पर एक मैसेज ऑटो प्ले होता है.
यानी जैसे ही कोई कॉल रिकॉर्डिंग ऑन करता है, तो एक मैसेज प्ले होता है 'आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है'. अगर आपको ये मैसेज सुनाई दे तो समझ लें कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है.
वहीं कुछ दूसरे साइन्स भी होते हैं, जो कॉल रिकॉर्डिंग का हिंट देते हैं. मसलन कॉलिंग के दौरान Beep टोन का सुनाई देना. ये टोन भी दो प्रकार से सुनाई देती हैं.
कुछ मामलों में यूजर्स को निश्चित समय के बाद बीप का साउंड सुनाई देता है. अगर आपको ये साउंड सुनाई दे, तो समझ लीजिए कि कोई कॉल रिकॉर्ड कर रहा है.
वहीं कुछ केस में यूजर्स को सिंगल बीप टोन सुनाई देती है, जो सामान्य से थोड़ा लाउड होती है. ये टोन खासकर फोन कॉल रिसीव करने के टाइम पर सुनाई देती है.
ये भी कॉल रिकॉर्डिंग का ही साइन है. अगर आपको लग रहा है कि ये फीचर्स एंड्रॉयड के लिए हैं, तो जान लीजिए कि iPhone पर आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता ही नहीं है.
अब अगर कभी आपको इस तरह के मैसेज या टोन सुनाई दें, तो समझ लीजिए कि कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है. ऐसे केस में फोन पर कुछ भी बोलने से पहले एक बार जरूर सोच लें.