stolen smartphone 1

फोन में आ रही ऐसी आवाज? मतलब कोई कर रहा आपकी Call Recording

फोन में आ रही ऐसी आवाज? मतलब कोई कर रहा आपकी Call Recording

By: Aajtak.in

AT SVG latest 1
smartphone Virus unsplash 1

क्या कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है? इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है. वैसे तो गूगल ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म से कॉल रिकॉर्डिंग को हटा दिया है.

कैसे चलेगा पता?

smartphone tips unsplash 1

अगर आपके फोन में गूगल डायलर मिलता है, तो आपको Call Recording का ऑप्शन नहीं मिलेगा.

गूगल ने हटा दिया है

smartphone setting unsplash 1

हालांकि, सभी फोन्स में गूगल डायलर नहीं मिलता है. ऐसे में कुछ स्मार्टफोन्स में आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिख जाएगा.

कुछ फोन्स में मिलता है ऑप्शन

अगर कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड करता है, तो आप इसका आसानी से पता लगा सकते हैं. सबसे पहला है कि आपको एक मैसेज सुनाई देगा.

सुनाई देगा मैसेज

दरअसल, जैसे ही कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड करता है, तो Call Recorded का मैसेज प्ले हो जाता है. इससे आपको पता चल जाएगा कि कॉल रिकॉर्डिंग हो रही है.

आसानी से चलेगा पता

हालांकि, कई दूसरे तरीके भी मौजूद हैं. जैसे अगर आप फोन पर बात कर रहे हैं और आपको Beep का साउंड सुनाई दे रहा है.

सुनाई देगा Beep का साउंड 

चूंकि कॉल रिकॉर्डिंग बहुत जगहों पर अवैध है. इसलिए मैन्युफैक्चर्र्स अपने डिवाइस में एक सेंसर ऐड करते हैं.

कंपनी जोड़ती है ये साउंड

इस सेंसर से कॉल रिकॉर्डिंग के वक्त बीप की आवाज आती है, जो बार-बार बजती है. इससे आपको पता चल जाएगा कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है.

बार-बार आती है आवाज

इसके अलावा कुछ मामलों में बीप का सिंगल साउंड आता है, लेकिन इसकी आवाज तेजी होती है. इन साउंड्स की मदद से आपको पता चल जाएगा कि कोई कॉल रिकॉर्ड कर रहा है.

ये भी एक साइन