क्या आपको भी लगता है कि कोई आपकी फोन कॉल्स को चुपके से रिकॉर्ड कर रहा है?
कुछ चीजों का ध्यान रखना रखकर आप पता लगा सकते हैं कि क्या ऐसा हो रहा है.
क्या आपको फोन पर बात करते हुए Beep की आवाज आती है?
फोन मैन्युफैक्चर्र्स हैंडसेट में बीप का साउंड ऐड करते हैं जिससे पता चल सके की कॉल रिकॉर्ड हो रही है.
आपके फोन में ऐसी आवाज आए तो समझ लें कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है.
सिंगल बीप का साउंड भी कई फोन में सुनाई देता है.
अगर आपको कॉल रिसीव करते ही सिंगल बीप की आवाज सुनाई देती है?
तो समझ लें कि कोई आपकी फोन कॉल को रिकॉर्ड कर रहा है.
इसके अलावा कुछ फोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग ऑन होने पर एक मैसेज भी प्ले होता है.