फोन कॉल में सुनाई दिया ये साउंड, कोई सुन रहा आपकी पर्सनल बातें

14 Oct 2023

Aajtak.in

स्मार्टफोन अभी भले ही इंटरनेट, मैजिंग और वीडियो आदि बनाने के काम आता हो, लेकिन उसका प्राइमरी काम फोन कॉल है. फोन से लोग दूसरों से कनेक्ट होते हैं और उनकी खैर-खबर लेते हैं. 

फोन का प्राइमरी काम है कॉल 

रिश्तेदार, दोस्तों या फिर गर्लफ्रेंड-बायफ्रेंड आदि भी फोन कॉल  का काफी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर कोई आपकी फोन कॉल रिकॉर्ड कर ले और आपकी सीक्रेट बातों को जान लें, तब क्या होगा?

क्या कोई सुन रहा है कॉल? 

इस तरह की परेशानियों से बचाने के लिए आज हम एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद मोबाइल यूजर्स बड़ी ही आसानी से जान सकते हैं कि उनकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं. 

जानते हैं खास ट्रिक्स 

दरअसल, फोन कॉल रिकॉर्डिंग को पहचानना बड़ा ही आसान काम है. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ एक बीप साउंड पर ध्यान देना होगा. कॉल के दौरान अगर यूजर्स को बीप साउंड सुनाई देता है, तो उसका मतलब कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है. 

कॉल रिकॉर्डिंग पकड़ना आसान

किसी भी कॉल को रिसीव करते ही एकदम शुरुआत में एक लंबी सी बीप की आवाज सुनाई देती है, तो उसका सीधा अर्थ है कि आपका फोन कॉल रिकॉर्ड हो रहा है. 

कॉल उठाने पर रखें ध्यान 

बीप के अलावा अगर फोन कॉलिंग के दौरान अन्य प्रकार की मैकेनिज्म आवाज सुनाई देती है, तो समझ सकते हैं कि वह कॉल रिकॉर्ड हो रही है. आवाज रिपीट होने पर रिकॉर्डिंग का शक कर सकते हैं.

दूसरी आवाजों पर भी करें गौर 

कॉल रिकॉर्डिंग और फोन कॉल टैपिंग में अंतर है. कॉल टैपिंग में तीसरा व्यक्ति दो लोगों के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड करता है. 

कॉल रिकॉर्डिंग और टैपिंग 

किसी की कॉल टैपिेंग के लिए टेलीकॉम कंपनियों का सहारा भी ले सकता है. कई बार टैपिंग कोर्ट परमिशन या प्राइवेट जासूसी एजेंट की मदद से करा सकते हैं.

कोर्ट की परमिशन 

पहले गूगल प्ले स्टोर पर दूसरों की कॉल रिकॉर्डिंग सुनने या कहें की स्पाई करने वाले ऐप्स मिल जाते थे, लेकिन अब गूगल इन ऐप्स को हटा चुका है. 

प्ले स्टोर से रिमूव हो चुके हैं ऐप्स