अपने फोन से चेक कर सकते हैं बुखार? ये है सबसे सिंपल तरीका

13 Oct 2024

Credit:  AI Image 

स्मार्टफोन आमतौर पर कई खास फीचर्स के साथ आता है. अब तो मोबाइल में AI का भी फीचर आ गया है. क्या आप जानते हैं कि मोबाइल से बॉडी का टेंप्रेचर चेक कर सकते हैं या नहीं? 

बॉडी टेंप्रेचर चेक करेगा फोन?  

Credit: AI Image 

आज आपको बताने जा रहे हैं कि क्या आपका फोन बॉडी टेंप्रेचर  चेक कर सकता है या नहीं. मोबाइल या किसी भी डिवाइस में बॉडी  टेंप्रेचर चेक करने के लिए सेंसर जरूरी है. 

फोन में सेंसर होना जरूरी

Credit: AI Image 

Google Pixel 8 Pro को लेकर कंपनी दावा करती है कि इसमें बॉडी टेंप्रेचर का सेंसर है. इस सेंसर की मदद से यूजर्स आसानी से अपनी बॉडी का टेंप्रेचर चेक कर सकते हैं.

Pixel में है ये फीचर

Credit: AI Image 

इसके अलावा कुछ एक्सटर्नल टूल्स आते हैं, जो मोबाइल के साथ कंपेटेबिलिटी रखते हैं. इनकी मदद से आप अपनी बॉडी का टेंप्रेचर चेक कर सकते हैं. 

एक्सटर्नल टूल्स का सहारा 

Credit: AI Image 

एक्सटर्नल डिवाइस अक्सर मोबाइल के साथ ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाते हैं. इसके बाद वे ऐप पर वे डेटा दिखाते हैं. ऐसे में आप आसानी से घर बैठे बुखार को चेक कर सकते हैं. 

ऐप पर दिखाते हैं डेटा 

Credit: AI Image 

बॉडी टेंप्रेचर का कई स्मार्टवॉच में फीचर देखने को मिलता है. Samsung Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 6 स्मार्टवॉच में ये सेंसर है. यह स्किन की मदद टेंप्रेचर को सेंस करती हैं.

कई स्मार्टवॉच में फीचर 

Credit: AI Image 

Apple Watch और Watch Ultra के अंदर कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. ये वॉच आसानी यूजर्स का टेंप्रेचर चेक कर सकती हैं. 

Apple Watch में भी फीचर 

Credit: AI Image 

Google Play Store पर कई ऐप्स मौजूद हैं, जो दावा करते हैं कि वह बॉडी टेंप्रेचर चेक करके बता सकते हैं. आज हम आपको बता देते हैं कि ये दावे फेक भी हो सकते हैं. टेंप्रेचर चेक करने के लिए सेंसर होने चाहिए.

फेक ऐप्स से सावधान 

Credit: AI Image 

itel मोबाइल ब्रांड का एक फीचर फोन है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह बॉडी का आसानी से टेंप्रेचर चेक कर सकते हैं. इसका नाम itel it2192T( Thermo Edition)  है. 

फीचर फोन में सपोर्ट 

Credit: AI Image