कोई आपके फोन की जासूसी तो नहीं कर रहा? ऐसे कर सकते हैं चेक 

21 Oct 2023

क्या आपको लगता है कि कोई आपके फोन की जासूसी कर रहा है? कुछ बातों का ध्यान रखकर आप इसका पता लगा सकते हैं. फोन खुद आपको इसके संकेत देता है. 

कोई जासूसी कर रहा? 

इन दिनों अनजान लिंक के जरिए फोन में मैलवेयर या स्पाइवेयर इंस्टॉल करने के कई मामले देखने को मिले हैं. ऐसे में आप भी किसी स्पाइवेयर का शिकार हो सकते हैं. 

हो सकते हैं शिकार 

अगर आपको लगता है कि आपका फोन पिछले कुछ दिनों से थोड़ा अलग तरह से काम कर रहा है, तो ये स्पाइवेयर का हमला हो सकता है. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. 

फोन देता है संकेत 

अगर आपके फोन की परफॉर्मेंस अचानक से स्लो हो गई है. यानी पिछले कुछ दिनों में आपका फोन स्लो काम करने लगा है, तो हो सकता है फोन में कोई स्पाइवेयर या मैलवेयर हो. 

फोन का स्लो होना 

इसके अलावा डेटा का ज्यादा खर्च होना और बैटरी का तेजी से खत्म होना भी फोन में किसी स्पाइवेयर के होने का संकेत होता है. ये चुपके से डेटा और बैटरी यूज करते हैं. 

ज्यादा डेटा और बैटरी यूज होना

फोन में किसी अनजान ऐप या फिर वेब पेज के ओपन होने का मतलब भी है कि आप पर हमला हुआ है. अगर आपको ऐसा कोई ऐप दिखता है, तो तुरंत उसे रिमूव कर दें.

अनजान ऐप का आना

स्पाइवेयर्स के साथ Ads भी आते हैं. अगर आपके फोन पर अचानक से काफी ज्यादा Ads आने लगे हैं या फिर पॉप-अप आ रहे हैं, तो ये किसी स्पाइवेयर की वजह से हो सकता है. 

Ads का दिखना 

वहीं फोन कॉल के दौरान अगर आपको बीप का साउंड बार-बार सुनाई देता है, तो ये किसी स्पाइवेयर का काम हो सकता है. ऐसी आवाज फोन टैप किए जाने या फिर कॉल रिकॉर्डिंग के वक्त आती है. 

कॉल पर आवाज आना 

किसी स्पाइवेयर को आप Setting> Apps में जाकर खोज सकते हैं. अगर कोई अनजान ऐप दिखता है, तो आपको उसे तुरंत रिमूव कर देना चाहिए. 

कैसे खोज सकते हैं? 

इसके अलावा आप किसी थर्ड पार्टी स्पाइवेयर स्कैनर की मदद ले सकते हैं. csk.gov.in की वेबसाइट पर आपको स्पाइवेयर स्कैनर फ्री मिल जाएगा. इस तरह से आप इन्हें रिमूव कर सकते हैं. 

ऐसे कर सकते हैं रिमूव 

इन सब के अलावा एक तरीका फोन को फैक्ट्री रिस्टोर करना भी है. हालांकि, ऐसा करने की वजह से आपके फोन में मौजूद सारा डेटा भी डिलीट हो जाएगा.

ये भी है ऑप्शन