अब नहीं पड़ेगी नंबर सेव करने की जरूरत
वॉट्सऐप ने नया फीचर लॉन्च कर दिया है, जो बड़े ही काम का है. इस फीचर की मदद से आप बड़ी ही आसानी से किसी से WhatsApp Chat कर सकते हैं, बिना उसका नंबर सेव किए.
दरअसल, बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि उन्हें वॉट्सऐप पर चैट करने के लिए हर किसी का नंबर सेव करना होता है. ऐसे में ये फीचर बड़े काम का साबित हो सकता है.
कंपनी ने इस फीचर को iOS और Android दोनों ही यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. ये फीचर सीधे स्टेबल वर्जन में उपलब्ध है, तो आपको इसके लिए इंतजार नहीं करना होगा.
इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपना करना होगा. इसके बाद आपको New Chat के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
अब आपको उस नंबर को टाइप करना शुरू करना होगा, जिस पर आप चैट करना चाहते हैं. आप चाहें तो डायरेक्ट उस नंबर को कॉपी-पेस्ट भी कर सकते हैं.
इसके बाद आपको लोडिंग का आइकन दिखेगा. इसके साथ में Looking outside your contacts… टेक्स्ट नजर आएगा.
अगर आपका एंटर किया नंबर सही है और वो शख्स वॉट्सऐप यूज करता है, तो आपको उसका नाम नजर आएगा. साथ ही चैट का ऑप्शन भी मिलेगा.
चैट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई चैट विंडो ओपन हो जाएगी. यहां आपको वॉट्सऐप नंबर सेव करने का भी ऑप्शन दिखेगा.
अगर आपको स्क्रीन पर ये फीचर नहीं दिख रहा है, तो आप अपना WhatsApp अपडेट करना होगा. इसके लिए आपको App स्टोर पर जाना होगा.