पुराने iPhone को भी कर पाएंगे Type-C चार्जर से चार्ज, 

ये है तरीका 

17 Sep 2023

Aajtak.in

अब iPhone में भी आपको Type-C चार्जिंग पोर्ट मिल रहा है. यानी आप एंड्रॉयड फोन्स वाले टाइप-सी चार्जर से ही iPhone को भी चार्ज कर सकेंगे. 

Type-C पोर्ट वाले iPhone

कई बार आपने iPhone यूजर्स को चार्जर के लिए इधर से उधर भटकते हुए देखा होगा, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. यानी अब एक ही चार्जर से आपका काम हो जाएगा. 

एक ही चार्जर से होगा काम

हालांकि, जिन लोगों के पास पहले से iPhone है, उन्हें अब भी लाइटनिंग केबल की जरूरत होगी. यानी पुराने iPhone में लाइटनिंग पोर्ट ही मिलेगा. 

पुराने iPhones का क्या होगा? 

मगर आप एक तरीके का इस्तेमाल करके टाइप-सी चार्जर से अपना आईफोन चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक कनेक्टर या एडॉप्टर की जरूरत होगी. 

Type-C चार्जर से कर सकेंगे चार्ज

दरअसल, मार्केट में आपको Type-C से लाइटनिंग पोर्ट वाले कई कनेक्टर मिल जाएंगे. ये कनेक्टर अलग-अलग कीमतों पर आते हैं.

कई ऑप्शन हैं मौजूद 

कुछ तो पूरे सेट के साथ आते हैं. यानी आपको USB पोर्ट, टाइप-सी पोर्ट और लाइटनिंग पोर्ट सभी का ऑप्शन एक ही चार्जर में मिल जाएगा. 

एक चार्जर में कई ऑप्शन 

इस तरह के एडॉप्टर की कीमत 250 रुपये से शुरू होती है, लेकिन एक अच्छे एडॉप्टर के लिए आपको 750 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. 

कितनी है कीमत? 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको इस तरह के कई ऑप्शन मिल जाएंगे. इस तरह के किसी एडॉप्टर को खरीदने से पहले आपको यूजर्स के रिव्यू जरूर चेक कर लेने चाहिए. 

इस बात का रखें ध्यान

ये कनेक्टर कॉम्पैक्ट होते हैं, तो इसके लिए आपको पूरा चार्जर रखने की भी जरूरत नहीं होती है. यानी आप एक ही चार्जर से iPhone और Android Phone दोनों को चार्ज कर सकेंगे.

साइज में होते हैं कॉम्पैक्ट