फोन की बैटरी कितनी करें चार्ज? Apple के पूर्व कर्मचारी ने बताए बैटरी सेविंग टिप्स 

10 Mar 2024

Apple iPhone हो या कोई Android फोन, लगभग अधिकतर हैंडसेट में 1 साल बाद बैटरी बैकअप की समस्या सामने आने लगती है. आज आपको बैटरी को लेकर कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं. 

बैटरी बैकअप की समस्या 

इन टिप्स को खुद Apple के पूर्व कर्मचारी  Tyler Morgan ने दी. उन्होंने कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी दी है, जो बेहतर बैटरी बैकअप के लिए मदद करेंगे. 

पूर्व कर्मचारी ने दी सलाह

दिसंबर 2023 में Tyler Morgan ने कुछ काम टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी दी थीं. यह आम मोबाइल यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित होंगी.  

Tyler Morgan की ट्रिक्स 

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, Tyler Morgan सलाह देते हैं कि iPhone को फुल चार्ज ना करें, ना ही मोबाइल को रातभर चार्जिंग पर लगा कर छोड़ें. 

पूरी रात फोन को चार्ज ना करें 

Tyler Morgan सलाह देते हैं कि iPhone की बैटरी को 80 पर्सेंट चार्जिंग करना चाहिए, क्योंकि फुल चार्ज करने पर उसका कैमिकल पुराना होने लगता है. 

इतने पर्सेंट चार्ज करें 

पूर्व कर्मचारी ने बताया कि iPhone यूजर्स को सलाह दी जाती है कि बैकग्राउंड ऐप्स को डिसेबल कर दें. साथ ही उन ऐप्स को हटा दें, जो इस्तेमाल नहीं करते हैं.

 बैकग्राउंड ऐप्स डिसेबल करें 

बैटरी सेविंग के लिए आप नोटिफिकेशन को ऑफ कर सकते हैं, या फिर लिमिटेड ऐप को ही नोटिफिकेशन की परमिशन दें. 

नोटिफिकेशन को करें ऑफ 

iPhone हो या फिर Android, दोनों ही हैंडसेट में बैटरी बैकअप का इजाफा करने के लिए जरूरी है कि उसकी ब्राइटनेस को कंट्रोल करें. 

ब्राइटनेस करें कंट्रोल 

स्मार्टफोन में बेहतर बैटरी बैकअप के लिए GPS या लोकेशन के ऑप्शन को बंद कर सकते हैं. 

लोकेशन को रखें ऑफ