आपके फोन में दिखा ये साइन, तो कोई सुन रहा है आपकी सीक्रेट बातें

19 Aug 2024

Credit: AI Image

साइबर फ्रॉड या साइबर स्कैमर्स के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. कुछ केस में रुपये ठग लिए जाते हैं, तो कुछ में पर्सनल बातें लीक हो जाती हैं.

कई केस आए सामने

Credit: AI Image

आज आपको कुछ सीक्रेट टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि किसने आपके फोन को हैक किया है. 

ऐसे करें चेक 

Credit: AI Image

इन टिप्स को फॉलो करके आप चेक कर सकते हैं कि आपकी सीक्रेट बातों को कौन कान लगाकर सुन रहा है. ये हैं खास टिप्स. 

ये हैं खास टिप्स

Credit: AI Image

अगर किसी अन्य व्यक्ति ने आपका स्मार्टफोन हैक कर लिया है और वह चोरी छिपे आपकी कोई बातों को सुन रहा है, तो डिस्प्ले पर एक आइकन आएगा. 

डिस्प्ले पर साइन 

Credit: AI Image

डिस्प्ले पर टॉप राइट पर माइक या फिर ग्रीन कलर का डॉट नजर आएगा. यह तभी नजर आता है, जब कोई ऐप या सॉफ्टवेयर मोबाइल का माइक एक्सेस करता है. 

टॉप राइट पर साइन

Credit: AI Image

अगर किसी ने आपका मोबाइल हैक कर लिया है, या फिर चोरी छिपे कोई आपकी बातों को सुन रहा है, तो मोबाइल बैटरी जल्दी ड्रेन होगी. 

अन्य साइन 

Credit: AI Image

स्मार्टफोन हैंग या लैग होने की पीछे की वजह हैकिंग भी है. अक्सर हैकर्स के कंट्रोल की वजह से मोबाइल प्रोसेसर पर लोड बढ़ जाता है. इसकी वजह से वह लैग कर सकता है.

फोन हैंग 

Credit: AI Image

स्मार्टफोन में मौजूद मोबाइल डेटा अगर तेजी से खत्म हो रहा है, तो ये साइन मोबाइल हैकिंग का भी हो सकता है.

मोबाइल डेटा 

Credit: AI Image

इसके लिए आप स्क्रीन टाइम कंट्रोल या स्कीन रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में देख सकते हैं कि आपकी मर्जी के खिलाफ कौन सा ऐप काम कर रहा है. 

सेफ्टी के लिए क्या करें?

Credit: AI Image