ऐसे देखें मोबाइल डिस्प्ले को बड़ी स्क्रीन पर
OTT और ऑनलाइन कंटेंट देखने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. ज्यादातर लोग फोन या टैबलेट की छोटी स्क्रीन पर ही कंटेंट देखते हैं.
लेकिन, बड़ी स्क्रीन पर वीडियो देखना एक मजेदार एक्सपीरिएंस देता है. ये आपके आंखों को भी सुकून देता है.
क्या आपको पता है कि आप अपने फोन की स्क्रीन पर भी देख सकते हैं? यहां पर आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं.
इससे आप आसानी से एंड्रॉयड फोन की स्क्रीन को अपने बड़े स्मार्ट टीवी पर कास्ट कर पाएंगे.
इसको सेटअप करने के लिए क्विक सेटिंग पैनल को एक्सेस करना होगा जिसे आप एंड्रॉयड स्क्रीन की टॉप स्क्रीन पर दो फिंगर से ड्रैग डाउन करके एक्सेस कर सकते हैं.
इसके बाद आपको स्क्रीन कास्ट के ऑप्शन पर जाना होगा.
अगर सामने में स्क्रीन कास्ट का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आप स्वाइप लेफ्ट करके इसके ऑप्शन की तलाश कर सकते हैं.
फिर भी ऑप्शन ना मिलने पर आप पेंसिल आइकन पर क्लिक करके इसका शॉर्टकट क्विक पैनल में ऐड कर सकते हैं. फिर उसे एक्सेस कर सकते हैं.