किसी की मौत के बाद कैसे कैंसिल होता है उसका Aadhaar Card? ये है तरीका

16 July 2025

Credit: Getty Image

क्या आपने कभी सोचा है कि आधार कार्ड को कैंसिल कैसे किया जाएगा? हाल में ही एक RTI में मृत्यु के बाद निष्क्रिय हुए आधार की संख्या सामने आई है. 

RTI में हुआ खुलासा 

Credit: Getty Image

इसके मुताबिक पिछले 14 वर्षों में 1.15 करोड़ आधार को ही निष्क्रिय किया गया है. ये संख्या पिछले 14 सालों में हुई मौतों के मुकाबले काफी कम है. 

14 साल में निष्क्रिय हुए हैं

Credit: Getty Image

आधार कार्ड का इस्तेमाल आइडेंटिटी प्रूफ और ऐड्रेस प्रूफ के तौर पर होता है. सरकार की तमाम योजनाओं से लेकर बैंक अकाउंट ओपन करने तक में इसे यूज किया जाता है. 

प्रूफ के लिए यूज होता है आधार 

Credit: Getty Image

किसी के आधार कार्ड को डिएक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. सबसे पहले तो आपको आधार सर्विसेस के लिए लॉगइन करना होगा. 

फॉलो करने होंगे कुछ स्टेप्स 

Credit: Getty Image

इसके बाद आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको आधार बॉयमैट्रिक लॉक पर जाना होगा और लॉगइन करना होगा. 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

Credit: Facebook

लॉगइन के बाद आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे, जिसमें से आपको Report Death of Family Member पर जाना होगा.

इस विकल्प पर जाना होगा 

Credit: Facebook

यहां क्लिक करने के बाद आपको मृतक की तमाम डिटेल्स भरनी होंगी. इसके बाद आपको उनका डेथ सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा. 

डेथ सर्टिफिकेट अपलोड करें 

Credit: PTI

डेथ सर्टिफिकेट अपलोड होने के बाद आधार कार्ड कैंसिलेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. आधार कार्ड निष्क्रिय होने में 90 दिनों तक का वक्त लग सकता है. 

90 दिनों तक का वक्त लगेगा 

Credit: PTI

इस तरह से आप किसी मृतक का आधार डिएक्टिवेट कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आधार डिएक्टिवेट की रिक्वेस्ट परिवार का सदस्य ही दे सकता है.

ऑनलाइन हो जाएगा काम 

Credit: PTI

आधार की वेबसाइट के मुताबिक, मृतक का बच्चा, भाई-बहन, कानूनी अभिभावक , पति, पत्नी, पिता या माता ये रिक्वेस्ट दे सकते हैं.

कौन कर सकता है रिक्वेस्ट 

Credit: PTI