17 Oct 2024
Credit: AI Image
कई स्मार्टफोन यूजर्स के पास आपने इयरबड्स देखे होंगे, जो कई घंटों तक उनका इस्तेमाल करते हैं. आप जानते हैं कि ये आपके कानों के सुनने की क्षमता को भी प्रभावित कर सकते हैं.
Credit: AI Image
यहां आज आपको कुछ ऐसी खास टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने लिए सबसे बेहतर इयरबड्स को खरीद सकेंगे. ये इयरबड्स आपके कानों को भी सुरक्षित रखेंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में.
Credit: AI Image
इयरबड्स को खरीदने से पहले हमेशा वॉल्यूम लिमिट काध्यान रखें. अगर इयरबड्स में 85decibels (dB) तक की लिमिट है, तो यह आपके कानों के लिए सुरक्षित है.
Credit: AI Image
वॉल्यूम को मांपने के लिए Decibels (dB) का इस्तेमाल किया जाता है. इंसान के कानों के सुनने की एक क्षमता होती है, जिसके ऊपर का साउंड लगातार सुनने पर सुनने की क्षमता डैमेज हो सकती है.
Credit: AI Image
बेस्ट इयरबड्स को खरीदने के लिए Noise-Cancellation फीचर का ध्यान रखना चाहिए. ये फीचर आपके आसपास से आने वाले साउंड को कम करता है. इससे आप कम वॉल्यूम पर भी आसानी से म्यूजिक सुन सकते हैं.
Credit: AI Image
बेस्ट इयरबड्स खरीदने के लिए जरूरी है कि आप उसके कंफर्ट को भी चेक करें. इयरबड्स में फॉम और सिलिकन इयर टिप्स मिलते हैं. इससे ये आपके कानों में आसानी से फिट हो सकते हैं.
Credit: AI Image
अपने कानों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि हमेशा बैलेंस्ड साउंड प्रोफाइल वाले इयरबड्स को ही चुनना चाहिए. ज्यादा तेज बेस की वजह से वॉल्यूम तेज हो सकती है, जो हियरिंग पावर डैमेज कर सकते हैं.
Credit: AI Image
इरबड्स में इस तरह का डिजाइन बाहर से आने वाले साउंड को एंटर करने देता है. यह उन जगहों पर काफी मददगार साबित होता है, जब आप किसी फुटपाथ आदि पर चलते हैं.
Credit: AI Image
इयरबड्स को इस्तेमाल करते समय हमेशा उसकी टाइमिंग पर ध्यान देना चाहिए. एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि इयरबड्स को लगातार 60 मिनट से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
Credit: AI Image