क्या आप भी खोज रहे हैं Best Air Purifier? ध्यान रखें ये जरूरी बातें

12 Nov 2024 

Credit: AI Image

दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर सर्दियों में बढ़ जाता है. कई लोगों को प्रदूषण की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

कई शहरों में प्रदूषण 

Credit: AI Image

आज आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, उनकी मदद से आप अपने लिए एक बेस्ट Air Purifier खरीद सकेंगे. 

जानिए खास टिप्स

Credit: AI Image

Air Purifier खरीदने से पहले अपने घर की एयर क्वालिटी को चेक करें. आपके घर में ज्यादा धूल-मिट्टी है, कैमिकल की स्मैल है, जानवर के बाल या फिर बैक्टीरिया आदि हैं. 

पहले चेक करें एयर क्वालिटी 

Credit: AI Image

एयर क्वालिटी चेक करने के बाद उस समस्या को दूर करने वाले प्यूरीफायर का सिलेक्शन करें. धूल-मिट्टी के लिए High Efficiency Particulate Air (HEPA) फिल्टर वाले प्यूरीफायर खरीदें.

जरूरत को समझें

Credit: AI Image

केमिकल स्मेल को दूर करने के लिए आपको एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर्स के साथ आने वाला एयर प्यूरीफायर खरीदना होगा.

कैमिकल स्मेल के लिए  

Credit: AI Image

Air purifier को खरीदने से पहले हमेशा अपने एरिया का ध्यान रखें. इसके लिए पहले अपने रूम या जहां प्यूरीफायर लगाने चाहते हैं, उसके साइज को मांप लें. 

कितना बड़ा है स्पेस ?

Credit: AI Image

Air purifier का अलग-अलग क्लीन एयर डेलिवरी रेट (CADR) होता है. इससे पता चलता है कि कितने बड़े एरिया की हवा को फास्ट क्लीन कर सकता है. 

CADR का रखें ध्यान 

Credit: AI Image

Air purifier के अंदर हवा को क्लीन करने के लिए फिल्टर्स लगे होते हैं. ये True HEPA Filter, Activated Carbon Filter, Pre-Filter और  UV-C या Ionizer होते हैं. 

चेक करें फिल्टरेशन टेक्नोलॉजी

Credit: AI Image

Air purifier को खरीदने से पहले उसकी आवाज को चेक कर लें. कई बार कुछ प्यूरीफायर कुछ ज्यादा आवाज करते हैं, जो आपको या परिवार के अन्य सदस्य को परेशान कर सकते हैं. 

आवाज को चेक करें 

Credit: AI Image

Air purifier को खरीदने से पहले हमेशा ही उसके फिल्टर्स की कीमत को चेक करें. कई बार फिल्टर्स बहुत महंगे भी होते हैं. 

फिल्टर्स कोस्ट देखें 

Credit: AI Image