नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. इन ऑफर्स का फायदा आपको लगभग हर फोन पर मिल जाएगा.
मान लीजिए आपको iPhone 15 Pro खरीदना है, जिसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है. इस फोन को आप 40 हजार के बजट में खरीद सकते हैं.
इसके लिए आपको सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखना है. सबसे पहले आपको iPhone 15 Pro पर मिल रहे क्रेडिट कार्ड ऑफर्स का फायदा उठाना होगा.
इस फोन पर 6000 रुपये तक का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है. जिसके बाद फोन की कीमत 1,28,900 रुपये हो जाती है.
अगर आपके पास एक GST नंबर है, जो उसका इस्तेमाल जरूर करें. इसकी मदद से आप फोन खरीदते वक्त 18 परसेंट GST की बचत कर सकते हैं.
यानी आप इस फोन को 18 परसेंट कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं.
अगर आप iPhone 14 Pro Max को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको लगभग 70 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. इन सभी ऑफर्स के बाद आपके स्मार्टफोन की कीमत बहुत कम हो जाएगी.
आप इस फोन को सभी डिस्काउंट के बाद लगभग 40 हजार रुपये या फिर इससे भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. ये लेटेस्ट आईफोन पर मिलने वाली बेस्ट डील्स में से एक होगी.
ध्यान रहे कि किसी स्मार्टफोन का एक्सचेंज प्राइस उसकी कंडीशन पर निर्भर करता है. वहीं GST नंबर का फायदा सीधे नहीं मिलता है, बल्कि इसे बाद में क्लेम करना होता है.