30 Jan 2024
क्या आपका स्मार्टफोन स्लो हो चुका है? वक्त के साथ फोन पुराना होता है और उसकी स्पीड कम हो जाती है. ऐसे में आप क्या कर सकते हैं.
जब आप नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो उसकी स्पीड काफी अच्छी होता है. भले ही आपका फोन बजट रेंज में आता हो, लेकिन उसकी स्पीड अच्छी होती है.
वक्त के साथ जैसे-जैसे आपका फोन पुराना होता है, उसकी स्पीड स्लो होती जाती है. कई लोगों को लगता है कि फोन की स्पीड कम होने की वजह उसका पुराना होना है.
ये कुछ हद तक सही है, लेकिन आप इसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन के स्टोरेज को फ्री रखना होगा.
इसके लिए आपको Cache मेमोरी को क्लियर करते रहना चाहिए. इसके अलावा आप ज्यादातर फोटोज और वीडियोज को एक्सटर्नल मेमोरी में ट्रांसफर कर सकते हैं.
जब आप अपने फोन में किसी ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो उसका साइज कम होता है, लेकिन वक्त से साथ ये ऐप बड़े होते जाते हैं और फोन को स्लो बना देते हैं.
ऐसे में आप इन ऐप्स के वेब वर्जन को यूज कर सकते हैं. कई सारे ऐप को आप डाउनलोड ना करके उसके वेब वर्जन को होम स्क्रीन पर पिन कर सकते हैं.
इस तरह से आप फेसबुक, जूम और कई दूसरे ऐप्स के वेब वर्जन को यूज कर सकते हैं. इससे आपके फोन का स्पेस कम भरेगा और डिवाइस की स्पीड अच्छी बनी रहेगी.
इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने स्मार्टफोन को स्पीड को बेहतर कर सकते हैं. हालांकि, कई बार फोन की स्पीड मैन्युफैक्चर्र भी स्लो कर देते हैं.