आजकल हमारी जिन्दगी से जुड़े आधे काम इंटरनेट के जरिए ही होते हैं.
ऐसे में अगर अचानक नेट की स्पीड कम हो जाए तो फोन में डेटा ऑन-ऑफ के साथ-साथ हम कई चीजें करने लगते हैं.
लेकिन अगर आपके फोन की स्पीड कम है तो इसका समाधान आपके फोन में ही है.
बस आपको अपने फोन सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे, जिसके बाद आपका इंटरनेट तेजी से दौड़ने लग जाएगा.
सबसे पहले आपको अपने फोन से Cache क्लियर करना होगा, इससे भी फोन की इंटरनेट स्पीड पर फर्क पड़ता है.
अगर आपका नेट स्लो चल रहा है तो एक बार में सिर्फ एक ही एप को चलाएं.
यही नहीं इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए आप लाइट ब्राउसर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
कई बार डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से भी आपके इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है. इसके लिए आपको नेटवर्क सेटिंग रिसेट करनी होगी.
रिसेटिंग के लिए आपको Setting>>Mobile Network>> Network Operator >> Select Automatic >> Turn Off पर जाना होगा.
इसके बाद आपको मैन्युअली नेटवर्क प्रोवाइडर सलेक्ट करना है, जिसके बाद ऑटोमेटिक आपकी नेटवर्क सेटिंग रिसेट हो जाएगी.