15 Nov 2024
क्या आप भी स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं. बड़ी ही आसानी से आप अपने फोन की इंटरनेट स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं.
हालांकि, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले आपको देखना होगा आपके फोन में सिग्नल कैसा आ रहा है.
अगर फोन में नेटवर्क सही है और स्पीड स्लो है, तो आप फ्लाइट मोड ऑन और ऑफ करके नेटवर्क को रिफ्रेश कर सकते हैं.
इससे इंटरनेट स्पीड बेहतर होती है. आप चाहें तो फोन को एक बार रिस्टार्ट भी कर सकते हैं. इससे भी नेटवर्क रिफ्रेश होता है और स्पीड बेहतर होती है.
इसके अलावा आपको नेटवर्क सेटिंग में जाना होगा और Preferred Network को ऑटो पर कर देना चाहिए. इससे फोन बेहतर नेटवर्क पर खुद स्विच हो जाएगा.
इसके अलावा आप फोन की Cache मेमोरी को भी क्लियर कर सकते हैं. कई बार दिक्कत नेटवर्क की नहीं बल्कि हमारे फोन की होती है.
अगर फोन में Cache मेमोरी इकट्ठा हो जाती है, तो उससे फोन की स्पीड स्लो हो जाती है. ऐसे में Cache क्लियर करके आप फोन की स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं.
एक बड़ी समस्या नेटवर्क की होती है. अगर फोन में नेटवर्क ही नहीं आ रहा हो, तो ऐसे में आप किसी भी सामान्य तरीके से इंटरनेट स्पीड बढ़ा नहीं सकते हैं.
इसलिए अगर आपके एरिया में नेटवर्क ही नहीं आता है, तो आपको किसी दूसरे ऑपरेटर पर स्विच करना होगा. इसके अलावा कोई दूसरा वैध विकल्प नहीं है.