14 Apr 2025
क्या आपका पुराना लैपटॉप स्लो हो चुका है? स्मार्टफोन की तरह ही लैपटॉप भी पुराने होने पर स्लो हो जाते हैं.
लैपटॉप्स के साथ उनकी स्पीड बूस्ट करने के कई ऑप्शन होते हैं. अगर आप स्लो लैपटॉप स्पीड को बूस्ट करना चाहते हैं, तो कुछ बदलाव करने होंगे.
आप स्टार्टअप प्रोग्राम को बंद कर सकते हैं. आप Task Manager > Startup टैब में जाकर आप ऐसे ऐप्स को बंद कर सकते हैं.
आपको टेम्परेरी और Cache फाइल्स को क्लीन करना होगा. इसके लिए आप %temp% प्रोग्राम रन करके सभी फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं.
अगर आपका सिस्टम पुराना है, तो इसमें RAM भी कम होगी. लैपटॉप में RAM अपग्रेड का ऑप्शन आता है. आप नया रैम चुन सकते हैं.
इसके अलावा HDD की जगह अगर आप SSD का इस्तेमाल करते हैं, तो भी आपके लैपटॉप की स्पीड बढ़ती है. इससे फाइल्स जल्दी खुलेंगी.
कई बार लैपटॉप के स्लो होने की वजह Virus और मैलवेयर होते हैं. ऐसे में आप Antivirus का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपने अपने सिस्टम को लंबे समय से अपडेट नहीं किया है, तो भी इसकी स्पीड स्लो हो जाती है. ऐसे में आपको सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा.
बेवजह के ऐप्स को रिमूव करना भी बेहतर होगा. इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप लैपटॉप की स्पीड बूस्ट कर सकते हैं.