स्लो इंटरनेट स्पीड की कई वजह हो सकती हैं. मसलन Cache मेमोरी, खराब सिग्नल और बहुत कुछ.
अगर फोन में सिग्नल पूरा आ रहा है और स्पीड कम है, तो आपको Cache क्लियर करना चाहिए.
अगर आपने जरूरत से ज्यादा ऐप्स को ओपन कर रखा है, तो उन्हें बंद कर दें. ये ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा यूज करते रहते हैं.
फोन की सेटिंग में भी आपको कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं.
आप नेटवर्क को ऑटोमेटिक के बजाय मैन्युअल तरीके से भी सेट कर सकते हैं.
इसके अलावा आपको Mobile Data / Network ऑप्शन में बेस्ट नेटवर्क को चुनना चाहिए.
स्मार्टफोन में ऑन ऑटो अपडेट को ऑफ कर दें. इससे डेटा खर्च कम होगा और बेहतर इंटरनेट स्पीड भी मिलेगी.
हैंडसेट की सेटिंग में बदलाव करने के बाद उसे रिस्टार्ट जरूर करें. अगर इसके बाद भी आपके फोन में इंटरनेट स्लो चल रहा , तो ये नेटवर्क से जुड़ी दिक्कत है.