By: Aajtak.in
क्या आपके फोन में भी इंटरनेट स्लो चल रहा है? अगर ऐसा है, तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा. मसलन इंटरनेट हमेशा स्लो चलता है या फिर कुछ विशेष जगहों पर ही स्लो इंरटनेट की दिक्कत होती है.
सबसे पहले बात करते हैं ये समस्या किस वजह से है. अगर ये दिक्कत नेटवर्क से जुड़ी हुई है तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं. आपको अपना टेलीकॉम ऑपरेटर ही बदलना होगा.
वहीं अगर ये समस्या फोन से संबंधित है, तो आपके पास कई ऑप्शन हैं. कई बार इंटरनेट नहीं बल्कि पुराना होने के साथ फोन स्लो हो जाता है.
ऐसे में आप Cache क्लियर करके इंटरनेट स्पीड बूस्ट कर सकते हैं. Cache क्लियर करने से इंटरनेट ही नहीं बल्कि फोन की स्पीड भी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से ये आपको बेहतर स्पीड मिलेगी.
हमारे स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप्स हैं, जो बैकग्राउंड में भी डेटा यूज करते रहते हैं. इस स्थिति में आपको उन ऐप्स को बंद करना होगा, जिससे आपकी इंटरनेट स्पीड बेहतर हो सकती है.
ऐप्स के ऑटो अपडेट को भी ऑफ कर दें. वैसे तो ऐप्स को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए, लेकिन स्लो इंटरनेट होने पर यूजर्स को ऑटो अपडेट को बंद कर देना चाहिए. आप ऐप्स को मैन्युअली अपडेट कर सकते हैं.
इसके अलावा आप ऐप्स के लाइट वर्जन को भी यूज कर सकते हैं. इससे आपके इंटरनेट की स्पीड तो नहीं बढ़ेगी, लेकिन आपको एक बेहतर अनुभव जरूर मिलेगा.
नेटवर्क सेटिंग को भी आप रिसेट कर सकते हैं. अगर आपको हमेशा इंटरनेट की दिक्कत नहीं हो रही है, तो आप सेटिंग को रिसेट कर सकते हैं. इससे आपका फोन नेटवर्क रिफ्रेश होगा और इंटरनेट स्पीड ठीक हो सकती है.
इसके लिए सेटिंग में जाना होगा. यहां Connection> SIM Card Manager> Mobile Network> 5G/LTE/3G/2G (Auto) को सलेक्ट करना होगा. आप चाहें तो मैन्युअली नेटवर्क भी सेट कर सकते हैं.