फोन में स्लो है Internet Speed? तुरंत हो जाएगी सुपरफास्ट 

05 Jan 2023

क्या आप भी स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं? बहुत ही आसान तरीके से आप अपने फोन में इंरटनेट स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. 

स्लो इंटरनेट से हैं परेशान? 

सबसे पहले आपको अपने फोन में आ रहे सिग्नल की स्ट्रेंथ चेक करनी होगी. अगर नेटवर्क लो है, तो आपको बेहतर कनेक्टिविटी वाली जगह पर जाना होगा. 

सिग्नल स्ट्रेंथ करें चेक

अगर फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है, तो आपको फोन को रिस्टार्ट करना चाहिए. या फिर आप एयरप्लेन मोड भी ऑन और ऑफ करके सेटिंग को रिफ्रेश कर सकते हैं. 

क्या नेटवर्क आ रहा है? 

अगर आपने अपने फोन को समय पर अपडेट नहीं किया होगा, तो भी आपके लिए ये एक बड़ी समस्या बन सकती है. इसलिए फोन को समय पर अपडेट रखें, जिससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

फोन को अपडेट रखें 

कई बार इंटरनेट नहीं बल्कि फोन स्लो होता है. इसके लिए आप कैशे क्लियर करते रहें. इससे आपके फोन में बेकार में स्टोर हुआ डेटा रिमूव हो जाएगा और फोन की स्पीड बेहतर होगी.

Cache क्लियर करें 

बैकग्राउंड में काम कर रहे ऐप्स भी आपका इंटरनेट यूज करते हैं. वैसे तो इसका फायदा होता है, लेकिन बेहतर स्पीड के लिए आप इस सेटिंग को ऑफ रख सकते हैं. 

बैकग्राउंड डेटा ऑफ रखें 

ऑटोमेटिक अपडेट्स और सिस्टम अपडेट्स को ऑफ रखें. खासकर अगर आप मोबाइल डेटा यूज कर रहे हैं तो इसे ऑफ कर दें. फोन को Wi-Fi पर अपडेट करें. 

ऑटो अपडेट ऑफ कर दें 

अपने डिवाइस में डेटा सेवर मोड को ऑन रखें. ये फीचर बैकग्राउंड डेटा यूज को रोकता है, जिससे आप अपने टास्क को अच्छी स्पीड से पूरा कर सकते हैं. 

डेटा सेवर मोड करें यूज

4G LTE या 5G पर स्विच कर सकते हैं. वैसे तो ऑटो सेटिंग पर फोन यूज करना ज्यादा अच्छा ऑप्शन होता है. इससे आपके एरिया में मौजूद फास्टेस्ट नेटवर्क आपको मिलेगा. 

नेटवर्क स्विच कर सकते हैं

इन सभी विकल्पों के बाद भी अगर आपको बेहतर स्पीड नहीं मिल रही है, तो आपको अपने सर्विस प्रोवाइड से बात करनी चाहिए.

सर्विस प्रोवाइडर से करें संपर्क