लैपटॉप पर रोजाना काम करने के बाद सिस्टम थोड़ा स्लो हो जाता है.
जिसकी वजह से हमारा काम देर से होता है या कई काम रुक जाते हैं.
कुछ ट्रिक्स को फॉलो करके आप चंद मिनटों में अपने लैपटॉप की स्पीड पहले की तरह फास्ट कर सकते हैं.
सबसे पहले My Computer की C ड्राइव में जाकर Windows फोल्डर ओपन कीजिए.
Window फोल्डर में Temp फोल्डर में मौजूद एक्स्ट्रा फोल्डर को डिलीट कर दीजिए.
लैपटॉप का इस्तेमाल करते वक्त हम कई ऐसी लिंक्स पर चले जाते हैं, जिससे हमारे लैपटॉप में वायरस आ जाता है.
वायरस से लैपटॉप की स्पीड पर फर्क पड़ता है, इसीलिए एंटी वायरस सॉफ्टवेयर लैपटॉप में हमेशा इंस्टॉल करके रखें.
लैपटॉप में कई ऐसे छोटे-छोटे प्रोग्राम होते हैं जो रन करते रहते हैं, जिससे हमारे ब्राउसर की स्पीड स्लो हो जाती है.
ऐसे में आप CCleaner पर जाकर Program पर जाएं उसके बाद सभी एक्सटेंशन आपके सामने आ जाएंगे.
राइट क्लिक करके आप उन्हें Disable य Delete कर सकते हैं.
वेब ब्राउसर से डाउनलोड करने पर कई बार Warning दिखाता है ऐसे में वो फाइल डाउनलोड ना करें.