स्लो Internet Speed हो जाएगी फास्ट, फोन में करें ये सेटिंग

02 May 2025

क्या आपके फोन में भी स्लो इंटरनेट स्पीड मिल रही है. ऐसे में आप कुछ बातों का ध्यान रखते हुए इंटरनेट स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं. 

स्लो चल रहा है इंटरनेट 

सबसे पहले आप फोन को रिस्टार्ट कर सकते हैं. इससे स्मार्टफोन और नेटवर्क दोनों ही रिफ्रेश हो जाते हैं. ये ट्रिक सिंपल और प्रभावी है. मामूली नेटवर्क ग्लिच इससे दूर हो जाते हैं.

फोन को रिस्टार्ट करें 

इसके अलावा आप Airplane Mode को ऑन और ऑफ कर सकते हैं. कम से कम 10 सेकेंड के लिए फोन को एयरप्लेन मोड में जरूर रखें.

Airplane Mode

आपको ऐप्स का Cache क्लियर भी करना चाहिए. ऐप्स में स्टोर Cache की वजह से कई बार इंटरनेट और फोन दोनों ही स्लो काम करते हैं. 

Cache क्लियर करना 

अगर आपका फोन ज्यादा पुराना है, तो आपको ऐप्स का लाइट वर्जन यूज करना चाहिए. इससे कम रैम और स्टोर वाले फोन्स पर भी बेहतर स्पीड मिलती है. 

ऐप्स का लाइट वर्जन यूज करें 

ऑटो अपग्रेड और बैकग्राउंड डेटा जैसी सेटिंग्स को ऑफ रखें. इन सेटिंग्स को ऑफ रखकर आप इंटरनेट स्पीड को बेहतर कर सकते हैं. 

बैकग्राउंड डेटा ऑफ करें 

फोन में अगर इंटरनेट स्लो चल रहा है, तो आपको Preferred Network में बदलाव करना चाहिए. बेहतर होगा अगर आप सेटिंग को Auto पर रखें. 

नेटवर्क सेटिंग में बदलाव करें 

स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर अपडेट भी इंटरनेट स्पीड के लिए बेहद जरूरी है. इसलिए आपको अपना फोन अपडेट करते रहना चाहिए. 

फोन को अपडेट रखें 

कई बार स्लो इंटरनेट की वजह उस एरिया में नेटवर्क का दिक्कत भी होती है. ऐसे में आपको सर्विस प्रोवाइडर चेंज करना होगा.

बदलना होगा सर्विस प्रोवाइडर