फोन में स्लो है Net, फटाफट कर लें ये काम

सुपर फास्ट हो जाएगा इंटरनेट

24 Sep  2023

Aajtak.in

आज हम आपको मोबाइल में इंटरनेट स्पीड सुधारने के लिए कुछ खास टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके बाद मोबाइल में हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा. 

कैसे फास्ट करे स्लो इंटरनेट? 

मोबाइल अगर स्लो इंटरनेट स्पीड मिलती है, तो सबसे पहले बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर दें. कई बार बैकग्राउंड ऐप्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है, जिससे मोबाइल इंटरनेट स्लो हो जाती है. 

बैकग्राउंड ऐप्स करें बंद 

एंड्रॉयड मोबाइल में सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड के लिए ऐप्स के ऑटो-अपडेट्स ऑफ कर दें. दरअसल, ऑटोमैटिक अपडेट्स काफी डेटा कंज्यूम करते हैं, जिसे इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है. 

बंद करें ऑटो अपडेट्स 

मोबाइल में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए DNS changer ऐप्स का सहारा ले सकते हैं, जो Google Play Store पर मिल जाते हैं. ध्यान रखें कि इस ऐप्स को कुछ जरूरी परमिशन की जरूरत होती है.

DNS Changer ऐप्स 

मोबाइल पर मिलने वाली इंटरनेट स्पीड चेक करने से पहले नेटवर्क सिग्नल पर ध्यान दें. पूरे सिग्नल नहीं मिल रहे हैं, तो बेहतर नेटवर्क एरिया में आने की जरूरत है, उसके  बाद ही एक्चुअल इंटरनेट स्पीड पता चलेगी. 

नेटवर्क सिग्नल चेक करें 

दरअसल, मोबाइल मे कैशे जनरेट होते हैं, जिन्हें रेगलुर क्लियर करते रहना चाहिए. ऐसा नहीं करते हैं तो इससे मोबाइल और इंटरनेट स्पीड दोनों स्लो हो सकते हैं. इसके लिए फोन की सेटिंग्स में ऐप्स के अंदर ऐप्स के नाम के साथ कैशे फाइल्स  को क्लियर कर सकते हैं. 

रेगलुर कैशे क्लियर करें 

मोबाइल में बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए डेटा सेवर ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं, जो बैकग्राउंड डेटा यूसेज को रेस्ट्रिक्टेड कर देता है. इसकी मदद से डेटा कंज्यूम भी कम होता है. 

डेटा सेवर का यूज़ करें 

डेटा सेवर ऑन करने के लिए मोबाइल की Settings में जाकर Network & Internet के अंदर Data usage पर क्लिक करें और डेटा सेवर ऑन कर लें. 

डेटा सेवर ऑन करें 

मोबाइल में बेहतर स्पीड और दमदार इंटरनेट स्पीड के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर लेना चाहिए. इसके लिए मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर, Software Update पर जाएं और मोबाइल को अपडेट कर लें. 

सॉफ्टवेयर कर लें अपडेट 

Mobile यूजर्स को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड चेक करना चाहिए. इसके लिए ब्राउजर से लेकर ऐप्स तक का सहारा लेकर ले सकते हैं. 

इंटरनेट स्पीड कैसे करें चेक?