दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी DMRC ने वॉट्सऐप बेस्ड टिकटिंग सिस्टम को सभी लाइन्स के लिए एक्सपैंड करने का ऐलान कर दिया है. यानी यूजर्स अब सभी लाइन्स के लिए वॉट्सऐप पर टिकट खरीद सकेंगे.
वॉट्सऐप ने इस फीचर को इस साल जून में लॉन्च किया था. उस वक्त कंपनी ने Airport Express Line के लिए इस सर्विस को शुरू किया था.
DMRC ने कहा है कि अब इस सर्विस को दिल्ली-NCR की सभी लाइन्स के लिए एक्सपैंड कर दिया गया है. ये सर्विस अब सभी 228 मेट्रो स्टेशन्स के लिए उपलब्ध होगा.
DMRC ने बताया, 'इस साल की शुरुआत में एयरपोर्ट लाइन के लिए इस सर्विस को शुरू करने से यात्रियों को काफी सुविधा मिली है.' नए फीचर की मदद से यूजर्स वॉट्सऐप पर ही मेट्रो टिकट खरीद सकेंगे.
इसके लिए पैसेंजर्स को +91 9650855800 पर वॉट्सऐप के Hi का टेक्स्ट मैसेज सेंड करना होगा. इसके अलावा यूजर्स QR कोड को स्कैन करके भी टिकट खरीद सकते हैं.
टिकट बुकिंग के लिए वॉट्सऐप चैटबॉट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में उपलब्ध है. एक बार में यूजर्स मैक्सिमम 6 QR Ticket को जनरेट कर सकते हैं.
टिकट को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे के बीच बुक किया जा सकता है. वहीं एयरपोर्ट लाइन के लिए आप सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक टिकट बुक कर सकते हैं.
फिलहाल वॉट्सऐप टिकट के लिए कैंसिलेशन की सुविधा नहीं है. ध्यान रहे कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको कन्वीनियंस फीस देनी होगी.
वहीं UPI ट्रांजेक्शन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. इस सर्विस के मिलने से कई लोगों को काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी. लोग वॉट्सऐप पर ही मेट्रो के टिकट आसानी से खरीद सकेंगे.