YouTube Ads से मिलेगी मुक्ति, बहुत आसान है Block करने का तरीका  

YouTube Ads से मिलेगी मुक्ति, बहुत आसान है Block करने का तरीका  

By: Aajtak.in

YouTube पर पहले नाम मात्र के Ads दिखते थे, लेकिन वक्त से साथ इनकी संख्या और इनका वक्त दोनों बढ़ता गया. पहले कम से कम Skip का ऑप्शन मिलता था.

YouTube और Ads...

मगर अब कुछ Ads पर ये ऑप्शन मिलता है और ज्यादातर पर नहीं. इतना ही नहीं यूजर्स को एक साथ कई ऐड्स देखने पड़ते हैं और कुछ तो लगभग एक मिनट के होते हैं.

नहीं मिलता Skip बटन

ऐसे में बहुत से लोग YouTube Ads से छुटकारा चाहते हैं, लेकिन इसका एक ही आधिकारिक तरीका है. वो है YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन.

कैसे रिमूव होंगे ऐड्स? 

इसके लिए यूजर्स को ठीक-ठाक अमाउंट में पैसे खर्च करने होते हैं. YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन 129 रुपये मंथली से शुरू होता है.

कितने का है प्लान? 

अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आपको Brave ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा. ये ब्राउजर Adware जैसे अनचाहें कंटेंट्स को ब्लॉक कर देता है.

डाउनलोड करना होगा ऐप

इस ब्राउजर में आपको बिल्ट-इन कंटेंट ब्लॉकर मिलता है, जिसके कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये Ads को ब्लॉक कर देता है. यहां तक की YouTube Ads को भी.

ब्लॉक हो जाएंगे ऐड्स

सबसे पहले आपको Brave ब्राउजर डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा. अब आपको इसे अपने डिवाइस में ओपन करना होगा.

क्या करना होगा? 

यहां आपको YouTube की वेबसाइट पर जाना होगा. अभी आपको प्लेटफॉर्म पर ऐड्स दिखेंगे. इन्हें ब्लॉक करने के लिए आपको सेटिंग में बदलाव करना होगा.

सेटिंग में करना होगा बदलाव

ब्राउजर में आपको Brave shield Icon दिखेगा, जो ब्राउजर विंडो के टॉप राइट कॉर्नर पर होगा. आपको Shields Up ऑप्शन को टॉगल ऑन करना होगा. इसके बाद आपको ऐड्स नहीं दिखेंगे.

नहीं दिखेंगे Ads