YouTube Ads कई बार ऐसे मौके पर आते हैं कि पूरा एक्साइटमेंट खराब हो जाता है. पहले तो इन्हें कुछ सेकेंड के बाद Skip का ऑप्शन आता था.
Pic Credit: urf7i/instagramमगर अब आपको YouTube Ads को Skip करने का ऑप्शन भी नहीं मिलता है. मिलेगा भी तो पूरा ऐड देखने के बाद.
YouTube Ads से आप कई तरह से मुक्ति पा सकते हैं. इसके लिए आप एक्सटेंशन, थर्ड पार्टी ऐप या फिर आधिकारिक तरीका यूज कर सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramसबसे पहले बात करते हैं फ्री वाले तरीकों की, तो आप वेब ब्राउजर पर एक्सटेंशन यूज करके ऐड्स को ब्लॉक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको Adblock For YouTube एक्सटेंशन को यूज करना होगा. ये एक्सटेंशन आपके ब्राउजर में ऐड्स को ब्लॉक कर देगा.
इसी तरह से आप Free Adblocker Browser भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर भी आपको ऐड्स नहीं दिखेंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramतीसरा और बेस्ट तरीका YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन खरीदना है. इस पर आपको ना सिर्फ ऐड्स से मुक्ति बल्कि कई सुविधाएं भी मिलेंगी.
Pic Credit: urf7i/instagramYouTube Premium का प्लान 129 रुपये के मंथली चार्ज से शुरू होता है. इसमें ऐड फ्री एक्सपीरियंस और YouTube Music का एक्सेस मिलेगा.
Pic Credit: urf7i/instagramकई बार YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है. खासकर नया फोन खरीदने पर. आप इन ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram